मीरगंज : मौसम के करवट लेने के साथ ही नगर से लेकर गांव तक मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. रात हो या दिन हर वक्त मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों को नष्ट करने का प्रयास बेकार साबित हो रहा है. इन दिनों शहर में मच्छरों के भगानेवाली दवाओं की बिक्री बढ़ गयी है.
पूर्व में मच्छरों से लोगों को उतना भय नहीं होता था, जितना अब. डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर फैलने के बाद हो रहा है. नगर पंचायत के पदाधिकारी मच्छर रोधी रसायनों का छिड़काव नहीं कर रहे हैं. शहर में जलनिकासी तथा नालों के हालात से स्थिति बद-से-बदतर होती जा रही है. शहर में आज तक नालों से पानी की निकासी का सामूहिक सुधार नहीं हो सका है.
इसके कारण नाले का पानी सड़क पर फैलने लगा है. जलजमाव और बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया. प्रशासन को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फॉगिंग के नाम पर शहर में आधा अधूरा कराया गया, जिससे समस्या और उत्पन्न हो गयी है.