उस सलाह को नहीं भुला पायीं दीपिकाबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों सफलता के सातवें आसमान पर है। लेकिन दीपिका की जहन में एक बात ऎसी है जो वो आज तक नहीं भुला पा रही है। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया कि उन्हें अपने करियर के दौरान अब तक की सबसे खराब सलाह क्या मिली है। तो इसके जवाब में दीपिका ने बताया कि, करियर के शुरूआती दिनों में मुझे एक सलाह दी गई थी, जिसे मैं आज भी नहीं भुला पाई हूं। मुझसे कहा गया था कि अपनी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा लूं। जब दीपिका से सबसे अच्छी सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे सबसे अच्छी सलाह मेरे पापा ने दी थी। उन्होंने कहा था कि अपने पैशन के प्रति नहीं, बल्कि जो तुम कर रहे हो उसके लिए पैशनेट रहो। हमेशा अपने काम को एंजॉय करो। वैसे, आपको बता दें कि दीपिका जल्द ही फिल्म तमाशा में एक्टर रणबीर कपूर के साथ ब़डे पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म बाजीराव मस्तानी में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस प्रियंका चोप़डा के साथ भी नजर आएंगी।
BREAKING NEWS
उस सलाह को नहीं भुला पायीं दीपिका
उस सलाह को नहीं भुला पायीं दीपिकाबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों सफलता के सातवें आसमान पर है। लेकिन दीपिका की जहन में एक बात ऎसी है जो वो आज तक नहीं भुला पा रही है। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया कि उन्हें अपने करियर के दौरान अब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement