Advertisement
दिसंबर तक 60 हजार घर रोशन
पटना : दिसंबर 2015 तक राज्य के 60 हजार घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. बिजली कंपनी ने गांव में बिजली पहुंचाने को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. बिजली कंपनी ने गयारहवीं पंचवर्षीय योजना के दूसरे फेज में राज्य के 11 जिले के लगभग 14 हजार गांव में दिसंबर 2015 तक बिजली पहुंचाने […]
पटना : दिसंबर 2015 तक राज्य के 60 हजार घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. बिजली कंपनी ने गांव में बिजली पहुंचाने को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. बिजली कंपनी ने गयारहवीं पंचवर्षीय योजना के दूसरे फेज में राज्य के 11 जिले के लगभग 14 हजार गांव में दिसंबर 2015 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है़
इसमें 1149 गांव ऐसे हैं, जहां पहले से बिजली नहीं है़ उन सभी गांव में बिजली पहुंचा दी गयी़ इसके अलावा लगभग 13 हजार गांव ऐसे हैं, जहां बिजली आपूर्ति होती थी़ लेकिन किसी कारण से गांव के कुछ टोले में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है़ ऐसे टोले को चिहिंत कर वहां बिजली पहुंचाने का काम हो रहा है़
ऐसे छह हजार से अधिक गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है़ शेष गांव में बिजली पहुंचाने का काम प्रगति पर है़ गांव में बिजली पहुंचाने को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी नियमित मॉनीटरिंग कर रहे है़ जिन गांव के घरों में आज तक बिजली नहीं गयी, उन गांव के घरों में बिजली पहुंचाने में कंपनी तत्परता दिखा रही है. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से गांव को रोशन करने का काम हो रहा है. इतना ही नहीं गांव में जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के साथ अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है.
सरकार की ओर से बीपीएल परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्सन उपलब्ध कराने व उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने की वजह से टूल्लू ट्रांसफॉर्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है, ताकि भविष्य में लोड बढ़ने का असर ट्रांसफॉर्मर पर नहीं पड़े. बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुराने तार की जगह नये तार लगाये जा रहे हैं. पहले फेज में राज्य भर में 47 नये पावर स्टेशन का निर्माण हो रहा है.
7829 ट्रांसफॉर्मर बदले गये
ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए 7829 ट्रांसफॉर्मर बदले गये हैं. इसमें सभी टुल्लू ट्रांसफॉर्मर हैं. बिजली कंपनी ने टुल्लू ट्रांसफॉर्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया है. ताकि बिजली क्षमता बढ़ने पर परेशानी नहीं हो. अब 5957 ट्रांसफॉर्मर बदलना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement