10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस होगा अवैध

सुरेंद्र झा पटना : यदि आपके पास भी मैनुअली यानि कागजी ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप थोड़ा सावधान हो जाइये. नये साल में यह लाइसेंस बिहार में भी अवैध हो जायेगा. जनवरी से ऐसे लाइसेंस दिखाने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. यह सब होगा आपकी नहीं, सरकार की गलती से, क्योंकि पटना […]

सुरेंद्र झा
पटना : यदि आपके पास भी मैनुअली यानि कागजी ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप थोड़ा सावधान हो जाइये. नये साल में यह लाइसेंस बिहार में भी अवैध हो जायेगा. जनवरी से ऐसे लाइसेंस दिखाने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. यह सब होगा आपकी नहीं, सरकार की गलती से, क्योंकि पटना सहित पूरे प्रदेश में स्मार्ट कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने से मिल नहीं रहा है. परिवहन विभाग ने विकल्प के तौर पर नये और रिन्युअल लाइसेंस को कागजी तौर पर ही देना शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है.
मैनुअल लाइसेंस बिहार के बाहर कहीं मान्य नहीं है.
विभाग ने झाड़ लिया है पल्ला :परिवहन विभाग के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय उसी कागजी लाइसेंस पर यह लिख कर दे रहा है कि छह महीने तक इसकी वैलिडिटी रहेगी. वैलिडिटी भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है.
विभाग ने छह महीने तक वैलिड कर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन नये वेंडर को चुनने और उससे काम कराने पर पहल नहीं शुरू हो सकी. चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद पूरी प्रकिया पर विराम लगी हुई है. जो लाइसेंस लेने डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, वे कागजी लाइसेंस लेकर निराश वापस लौट जा रहे हैं. बिहार के बाहर वालों की परेशानी तो और भी ज्यादा है.
छह माह से बंद है स्मार्ट कार्ड का वितरण
छह महीने से स्मार्ट कार्ड लाइसेंस का वितरण बंद है. इसका कारण यह है कि विभाग ने जिस श्री वेण कंपनी से स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति का करार किया था, उस कंपनी को अनियमितताओं के कारण साल की शुरुआत में ही ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया था. कार्ड की आपूर्ति बंद हुई, जो अब भी जारी है.
विभागीय लेट लतीफी का अालम यह है कि उसने काफी दबाव के बाद बेल्ट्राॅन को स्मार्ट कार्ड निर्माण का काम सौंपा, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी बेल्ट्राॅन एक कदम तक नहीं चल सका. अभी भी आधारभूत संरचनाओं की कमी का हवाला देकर काम लटका पड़ा है. जब तक सुविधाएं मुहैया होंगी, तब तक समय-सीमा भी खत्म हो जायेगी़
हमें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. अनौपचारिक तौर पर यह जानकारी है कि दिसंबर तक आपूर्ति होगी़ पटना जिले में अब तक पौने दो लाख से ज्यादा स्मार्ट कार्ड लाइसेंस का काम बैकलॉग है. समय बीतने पर विभाग ने एक्सटेंशन किया, तो फिर मैनुअल लाइसेंस मान्य होगा.
जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना
गांधी मैदान जिम में फिर से रजिस्ट्रेशन
पटना़ क्या आप भी गांधी मैदान के ओपेन एयर जिम में रजिस्ट्रेशन कराने का मौका चूक गये थे, तो फिर से डेट निकली है. जिम की सदस्यता के लिए अब निबंधन 10 नवम्बर तक चलेगा.
मंगलवार से किसी भी प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 11 से 5 बजे तक अपने तीन फोटोग्राफ्स, आइडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के साथ 100 रुपये निबंधन शुल्क अौर 100 रुपये मासिक शुल्क जमा कर गांधी मैदान ओपेन जिम की सदस्यता ले सकते हैं. कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि जिम कुछ दिनों से कई लोगों ने ओपेन जिम का सदस्य बनने के लिए निबंधन लेने का अनुरोध किया था.
कई महिलाओं ने भी कहा था कि महिला ट्रेनर नहीं रहने से उन्होंने निबंधन नहीं कराया था, पर अब महिला ट्रेनर होने से वे लोग भी सदस्य बनने की इच्छुक हैं. इसके बाद तारीख बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें