बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अब किसी से छुपी नहीं हैं. वहीं सलमान किंग खान को बर्थडे विश करने उनके घर पहुंचे. शाहरुख ने खुद इस बात की जानकारी दी और ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा,’ मेरे बर्थडे पर भाई मुझे ‘सुल्तान’ के मूव्स सिखा रहे हैं.’ इस तस्वीर में शाहरुख और सलमान दोनों रेसलर की तरह एकदूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. सलमान जल्द ही आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक रेसलर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.
Bhai teaching me the moves for Sultan on my birthday. pic.twitter.com/om1v2753u9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
इसके अलावा दूसरी फोटो पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा,’ प्रेम रतन धन पायो’. सलमान जल्द ही आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में आनेवाले हैं. फिल्म में सलमान प्रेम की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं शाहरुख आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में काजोल के साथ नजर आयेंगे.
Prem Ratan Dhan Payo pic.twitter.com/ynWSFXu4Rc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
शाहरुख इससे पहले सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी में शामिल हुए थे. वहीं शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के पहले पोस्टर को अपने ट्विटर पर रिलीज किया था और फिल्म का प्रमोशन भी किया था.