नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि देश में पूर्णत: शांति और सद्भाव का माहौल है. देश में असहिष्णुता जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह देश ना तो कभी असहिष्णु था, ना है और ना कभी रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिसके लिए मार्च किया जाये. जहां तक बात राजनीति करने की है, तो इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
जेटली ने कहा कि सिर्फ बयानबाजी करने से देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं बन जाता है. गौरतलब है कि आज असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाले हैं. इसी संदर्भ में कल सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.हालांकि अरुण जेटली ने अरुण शौरी के उस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की कि लोग मनमोहन सिंह को याद करने लगे हैं.