न्यूयार्क : भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की जरुरत की वकालत करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अगर दोनों देशों की सरकारों को लगता है कि द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला आगे बढ़ने का ‘आदर्श तरीका’ है तो यह होनी चाहिए.तेंदुलकर ने कहा कि गेंद दोनों सरकार के पालों में है जिन्होंने द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरु करने पर फैसला करना है.
भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित श्रृंखला के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ मुद्दे हैं जिन पर दोनों देशों की सरकारों को फैसला करने की जरुरत है.’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही मुझे लगता है कि संबंधों (भारत और पाकिस्तान के बीच) में सुधार की जरुरत है. अगर सरकारों को लगता है कि यह (क्रिकेट) आगे बढ़ने का आदर्श तरीका है और बोर्ड को भी ऐसा ही लगता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि हम नहीं खेलें.’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘लेकिन अगर उन्हें (सरकारों) लगता है कि यह उचित नहीं होगा तो हमें इसे मानना होगा.’ तेंदुलकर पहली ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015′ के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न के साथ आए हैं जो संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की तीन शहरों में होने वाली टी20 लीग है.
तेंदुलकर और वार्न की ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015′ संन्यास ले चुके खेल के 28 बडे नामों को एक साथ लाएगी जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर शामिल हैं.