Advertisement
चुनाव के बाद जाम से कराह उठा शहर
मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद सोमवार को शहर जाम से कराह उठा. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी सुबह से लेकर शाम तक शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर भीषण जाम लगा रहा. सरैयागंज टावर पर सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक जाम इस कदर फंसा कि लोगों का […]
मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद सोमवार को शहर जाम से कराह उठा. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी सुबह से लेकर शाम तक शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर भीषण जाम लगा रहा. सरैयागंज टावर पर सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक जाम इस कदर फंसा कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
चींटी की तरह जाम में फंसी गाड़ियां ससरती रही. शाम में फिर कंपनीबाग से लेकर सरैयागंज टावर व सिकंदरपुर मोड़ तक भीषण जाम फंसा. यह काफी देर तक लोगों के लिए मुसीबत बना रहा. लोग मुख्य सड़क को छोड़ किसी तरह गली-मोहल्ले से निकलने की जुगाड़ में लगे थे. शाम में लगा जाम में पारा मिलिटरी फोर्स की कई बड़ी गाड़ियां भी फंसी थीं. काफी देर तक जाम नहीं हटने के बाद पारा मिलिटरी के जवान ने खुद से मोरचा संभाला, तब जाकर जाम समाप्त हुआ.
अवैध टेंपो स्टैंड जाम का कारण
धर्मशाला चौक व स्टेशन रोड में भी सोमवार को बार-बार जाम लगता रहा. यहां जाम लगने का कारण नो इंट्री व टेंपो का अवैध स्टैंड था. धर्मशाला चौक से प्लाइओवर की ओर जाने पर नो इंट्री है.
सड़क वन है, लेकिन वहां दोनों ओर से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. सोमवार को भी यही समस्या हुई. इस कारण सुबह से देर शाम तक धर्मशाला चौक व स्टेशन रोड में रूक-रूक कर जाम लग रहा था.इसके अलावा कलमबाग चौक, कल्याणी, जवाहर लाल रोड, इमलीचट्टी, जुरन छपरा आदि चौक-चौराहों पर जाम लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement