हिरणपुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को फ्रंटलाइन संस्था के वर्करों ने सोमवार को सफाई अभियान चलाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने अस्पताल परिसर व आसपास फैली गंदगी की सफाई की.
डॉ सिंह ने बताया कि कर्मियों द्वारा नियमित रूप से पूरे अस्पताल परिसर की सफाई करायी जायेगी. अभियान में स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार, मो मारूफ, पीयूस दास, राजेश कुमार आदि थे.