पटना : विधान परिषद में जदयू के तीन सदस्यों महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी की सदस्यता रद्द हो सकती है. जदयू ने इसके लिए सोमवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को आवेदन दिया है.
परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधी जी ने बताया कि लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर इन तीनों की सदस्यता रद्द करने के लिए मैंने सभापति को आवेदन दिया है. पार्टी का मानना है कि इन तीनों नेताओं ने स्वेच्छा से जदयू की सदस्यता का शेष पेज 17 पर
रद्द हो सकती…
त्याग कर दिया है और विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टी के उम्मीदवार और प्रचारक बने हैं.
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि महाचंद्र प्रसाद सिंह हथुआ से हम के प्रत्याशी हैं. उनकी सदस्यता पहले ही चली गयी है. नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी के नाम एनडीए के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. ये तीनों हम के पूर्णकालिक सदस्य बन चुके हैं.
उनका अपने दल से कोई नाता नहीं रह गया है. इसे देखते हुए जदयू के मुख्य सचेतक संजय सिंह ने तीनों की सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन दिया है. शाही ने बताया कि तीनों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विलंब नहीं हुआ है. चुनाव कैंपेन में नेताओं के व्यस्त रहने के कारण आज इसका आवेदन दिया गया है.