12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा

सिलीगुड़ी़ : प्रधाननगर थाना अंतर्गत मेडिका नॉर्थ बंगाल केयर नामक नर्सिंग होम में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया़ परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने काफी अधिक बिल बनाया है और पूरा भुगतान करने के बाद ही शव देने पर अड़ा है़ इसे लेकर सोमवार को सुबह […]

सिलीगुड़ी़ : प्रधाननगर थाना अंतर्गत मेडिका नॉर्थ बंगाल केयर नामक नर्सिंग होम में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया़ परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने काफी अधिक बिल बनाया है और पूरा भुगतान करने के बाद ही शव देने पर अड़ा है़

इसे लेकर सोमवार को सुबह से ही नर्सिंग होम में हंगामा मचा रहा़ दोपहर करीब 12 बजे तृणमूल नेता संजय पाठक की पहल पर मामला सुलझा और नर्सिंग होम प्रबंधन ने मृतका का शव परिजनों को सौंपा़ तीन नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती निवासी व पेशे से मछली दुकान में नौकरी करने वाले जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने अपनी मां सीता देवी (51) को इलाज हेतु नर्सिंग होम में भरती कराया था. रात कारीब एक बजे नर्सिंग होम में ही मां ने दम तोड़ दिया़ नर्सिंग होम प्रबंधन मात्र तीन दिन का 93 हजार रुपये की मांग कर रहा है़

इसमें पांच हजार रुपये बतौर अग्रिम राशि के रूप में पहले ही जमा करा दिया गया है़ उन्होंने नर्सिंग होम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जब तक 88 हजार रुपये भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक प्रबंधन शव न देने पर अड़ा है़

यह सूचना पाते ही तृणमूल नेता संजय पाठक भी नर्सिंग होम पहुंचे और नर्सिंग होम के सीईओ राज कुमार से मुलाकात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया़ पहले सीईओ श्री पाठक के सामने भी अपने रवैये पर अड़े रहे़

उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि गरीबों के इलाज के लिए सरकारी सिविल अस्पताल है, न कि नर्सिंग होम़ सीईओ के इस बयान पर परिजन और भड़क उठे़ बाद में श्री पाठक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ को समझाया-बुझाया़ सीईओ ने श्री पाठक को बिल में छूट देने हेतु एक चिट्ठी नर्सिंग होम प्रबंधन के नाम लिखने का नसीहत दिया़

श्री पाठक ने प्रबंधन को चिट्ठी एवं अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बिल का कुछ भुगतान किया़ इसके बाद ही नर्सिंग होम प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंप दिया़ इस दौरान समाजसेवी व मछली व्यवसायी आलम खान, जय प्रकाश उर्फ जेपी समेत भारी तादाद में लोग नर्सिंग होम में पहुंच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें