सोनो : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधकारिणी समिति के पूर्व सचिव तेरुखा निवासी अभिनंदन सिंह के स्वास्थ्य जीवन के लिए सोमवार को विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित कर हवन किया़ श्री सिंह को चार दिन पूर्व हृदयाघात हुआ था. जिसके बाद स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए
उन्हें पटना रेफर कर दिया था. जहां उनकी गहन चिकित्सा की जा रही है़ सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रंजीत मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के उत्थान में श्री सिंह का अमूल्य योगदान रहा है़ विद्यालय परिवार हवन का आयोजन कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया़ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच छात्र-छात्राओं ने भी हवन कर उनके जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना किया़ मौके पर शिक्षक रविंद्र पांडेय, अमित दूबे, अनिल सिंह, सोनी मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.