मुसाबनी : सोमवार को गौतम गिरी के नेतृत्व में पारुलिया के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया. ग्रामीण गौतम गिरी सिर में लगे चोट का प्राथमिक उपचार कराने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे.आंगनबाड़ी केंद्र पारूलिया में उप स्वास्थ्य केंद्र भी चलाया जाता था. लेकिन एक पखवाड़ा पूर्व एएनएम सुलमीत मुंडू पारूलिया पंचायत भवन के समीप बने नये उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कर रही है.
आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम को नहीं पाकर ग्रामीण नाराज हो गये और केंद्र में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि सही ढंग से केंद्र संचालित नहीं करने की बात कही. सेविका सेफाली महाकुड़ तथा सहायिका वासु सरदार ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया. मौके पर गौतम गिरी, रतन लाल गिरी, लाल मोहन गिरी, अरूण गिरी, मणी गिरी, मंगल बेलदार, विजय सरदार, हरि महाकुड़ आदि उपस्थित थे.