सीतामढ़ी/रक्सौल : सोमवार के दिन लगभग एक बजे से रक्सौल पुलिस काफी सख्त हो गई और रेलवे क्रॉसिंग से आगे मोटरसाइकिल को जाने से रोक लगाती दिखी तो नेपाल के तरफ किसी पैदल यात्री को जाने से मना कर रही थी. कारण था कि लगभग 12:45 में एक भारतीय युवक की मौत नेपाली सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की गोली से हो गई.
Advertisement
घटना के बाद ही जागती है पुलिस
सीतामढ़ी/रक्सौल : सोमवार के दिन लगभग एक बजे से रक्सौल पुलिस काफी सख्त हो गई और रेलवे क्रॉसिंग से आगे मोटरसाइकिल को जाने से रोक लगाती दिखी तो नेपाल के तरफ किसी पैदल यात्री को जाने से मना कर रही थी. कारण था कि लगभग 12:45 में एक भारतीय युवक की मौत नेपाली सशस्त्र पुलिस […]
हालांकि सोमवार की सुबह ही एक लगने लगा था कि सीमा पर कुछ अनहोनी जरूर होगी. नेपाली जवानों ने मधेशियों को पिटा तो कई भारतीय भी उसके चपेट में आ गये. कारण सीमा के आस-पास रहने वाले लोग नो-मेंस लैंड पर शौच के लिए जाया करते है. जो नेपाली जवानों के पाले पड़ गये. ऐसा कहते सुना गया कि भारतीय कस्टम से जूडे़ कुछ लोग भी नेपाली जवानों का साथ दे रहे थे. इसके बाद रक्सौल पुलिस नो-मेंस लैंड पहुंची,
लेकिन उस वक्त सख्ती नहीं दिखा सकी. पुलिस सख्त तब हुई जब आशिष को गोली लगी. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब नेपाली पुलिस और मधेशियों के बीच झड़प हो रही थी, पथराव हो रहा था तो रक्सौल के कई लोग उसमें शामिल थे. वहीं जब आशिष को गोली लगी तो उसके बाद रक्सौल के कुछ लोग उग्र हो गये और मधेशी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया़ उक्त घटना में उनलोगों की संख्या अधिक थी जो प्रतिदिन रक्सौल से नेपाल कोई ना कोई समान ले जाकर पहुंचाते थे और आंदोलन होने के कारण उनका काम बंद है.
जिससे वे परेशान है. रक्सौल एसडीपीओ राकेश कुमार खुद माइकिंग कर लोगों को नो-मेंस लैंड नहीं जाने की अपील कर रहे थे. हालांकि यह काम भी आशिष की मौत के बाद ही शुरू हुआ. नेपाली पुलिस की मंशा भापकर यदि पुलिस से सुबह से ही इस तरह से सक्रिय हुई होती तो शायद यह घटना नहीं हो पाती. हालांकि एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि नो-मेंस लैंड पर हुई है
और रक्सौल से प्रतिदिन हजारों लोग नेपाल जाते है. वही, भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष सह भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा ने नेपाल सरकार के द्वारा नो-मेंस लैंड पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मधेशी आंदोलनकारियों पर किये गये दमनात्मक कार्रवाई की कडे़ शब्दों में निंदा की है. प्रो0 सिन्हा ने कहा कि चाइना समर्थित नेपाल सरकार भारत की सीमा को अशांत कर चीन का प्रभाव बढ़ाना चाहती है. नेपाल पुलिस भारतीय इलाके में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस संबंधित एक ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण, भारतीय राजदूत नेपाल को सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनीष दूबे, मनोज श्रीवास्तव, नागेन्द्र पटेल, अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर सीमा जागरण मंच के जिलाअध्यक्ष सुरेश बाबा ने भी सीमा के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए. मधेशियों पर किये गये कार्रवाई की निंदा की है, साथ ही मामले की जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement