14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?? ?????? ??? ??? ????????

स्वागत जल के प्लांट में हुई छापामारी फोटो: 02 जाम 28नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाखाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सह एसीएमओ डाॅ बीके साहा ने दुलाडीह में संचालित स्वागत जल के प्लांट में छापामारी की. इस दौरान वहां गलत ढंग से डब्बा बंद पानी तैयार करते पाया गया. जांच में पाया गया कि वहां नियम कानून को ताक में […]

स्वागत जल के प्लांट में हुई छापामारी फोटो: 02 जाम 28नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाखाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सह एसीएमओ डाॅ बीके साहा ने दुलाडीह में संचालित स्वागत जल के प्लांट में छापामारी की. इस दौरान वहां गलत ढंग से डब्बा बंद पानी तैयार करते पाया गया. जांच में पाया गया कि वहां नियम कानून को ताक में रख कर पानी पैक किया जाता है. वहीं लोगों को बिना शुद्ध किये पानी सप्लाई की जाती है. उक्त प्लांट के संचालक के पास जरूरत के अनुसार बीआइएस प्रमाण पत्र नहीं है. जिससे यह प्रमाणित होता है कि वहां काम गलत ढंग से हो रहा है. एसीएमओ ने कहा कि प्लांट के संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अभी से ही इस कारोबार को बंद करें. अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे कई अन्य होटल का भी निरीक्षण किया गया. वहां भी गड़बड़ी पायी गयी.पूर्व में भी हुई थी छापेमारीस्वागत जल के प्लांट में पूर्व में भी पर छापामारी हुई थी. जानकारी के अनुसार लगभग छह माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वागत जल के प्लांट पर छापामारी किया गया था. उस दौरान भी कई प्रकार की अनिमियतता मिली थी. उस समय जांचकर्ता द्वारा प्लांट को बंद करने का निर्देश दिया गया था. परंतु संचालक द्वारा कुछ दिन प्लांट बंद रखा गया फिर चालू कर दिया गया. वहीं आरोप है कि प्लांट के संचालक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मी से सांठ-गांठ कर उक्त प्लांट का संचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें