चार लाख की कर्व एलइडी है खास -बाजार में आया नया-नया संवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चार लाख की कर्व एलइडी, लेटेस्ट मॉडल का होम थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, बरतन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक मल्टी कूकर व ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अलग-अलग लेटेस्ट मॉडल की गाड़ियां आयी हैं. ये ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र हैं. कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू ने बताया कि इस बार एलइडी व होम थियेटर सिस्टम लेटेस्ट मॉडल का आया है. उसमें ब्लू टूथ, एनएफसी खास है. इसके साथ ही इनवर्टर से चलनेवाला फ्रिज खास है. उन्होंने बताया कि 55 इंच की तीन लाख से चार लाख की कर्व एलइडी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र है. इसमें फोर के का रेजुलेशन है. थ्री डी की सुविधा के साथ पिक्चर क्वालिटी बेहतर है. एंड्रॉयड फोन के हरेक फंक्शन में एलजी व सेमसंग में उपलब्ध है. मिहिर हीरो के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि स्कूटर में हीरो मोटर एज लांच की गयी. हीरो मैस्ट्रो एज 110 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन युक्त स्कूटर है. इसका माइलेज 65.8 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस स्टाइलिश मैस्ट्रो एज स्कूटर को दो वेरियंट एलएक्स और वीएक्स. एलएक्स मॉडल की शोरूम कीमत 50,650 रुपये, जबकि वीएक्स मॉडल की 52,150 रुपये. इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग, रिमोट, स्टाइलिश सीट ओपनिंग, रिमोट फूल, लीटर ओपनिंग, पासिंग स्विच सर्विस रिमांडर, साइड स्टैंड, इंडिकेटर, पार्किंग लैंप की सुविधा दी गयी है. इलेक्ट्रॉनिक बरतन कारोबारी अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाजार में लोगों के बीच मल्टी कूकर व इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन खास है. मल्टी कूकर में रोटी छोड़ कर कचौड़ी, सब्जी, चावल, दाल आदि तैयार हो जाते हैं, जो बिजली से चलता है.
BREAKING NEWS
चार लाख की कर्व एलइडी है खास
चार लाख की कर्व एलइडी है खास -बाजार में आया नया-नया संवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चार लाख की कर्व एलइडी, लेटेस्ट मॉडल का होम थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, बरतन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक मल्टी कूकर व ऑटोमोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement