13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 मुखिया व 80 वार्ड सदस्यों ने नामांकन भरा

23 मुखिया व 80 वार्ड सदस्यों ने नामांकन भरा 2बीकेटी1 में-मुखिया प्रत्याशी मोइन अंसारी.2बीकेटी2 में-फुलवंती कुमारी2बीकेटी3 में-सावित्री देवी2बीकेटी4 में-अनिता देवी2बीकेटी5 में-फुलवा देवी2बीकेटी6 में-गफ्फार खान2बीकेटी7 में-ज्ञानी प्रसाद2बीकेटी8 में-रामतीर्थ पांडेय2बीकेटी9 में-यशोदा देवी2बीकेटी10 में-मीना खातूनबरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को तीसरे दिन बरकट्ठा से 17 मुखिया एवं 80 वार्ड सदस्याें ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया […]

23 मुखिया व 80 वार्ड सदस्यों ने नामांकन भरा 2बीकेटी1 में-मुखिया प्रत्याशी मोइन अंसारी.2बीकेटी2 में-फुलवंती कुमारी2बीकेटी3 में-सावित्री देवी2बीकेटी4 में-अनिता देवी2बीकेटी5 में-फुलवा देवी2बीकेटी6 में-गफ्फार खान2बीकेटी7 में-ज्ञानी प्रसाद2बीकेटी8 में-रामतीर्थ पांडेय2बीकेटी9 में-यशोदा देवी2बीकेटी10 में-मीना खातूनबरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को तीसरे दिन बरकट्ठा से 17 मुखिया एवं 80 वार्ड सदस्याें ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जबकि वार्ड सदस्यों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ जयप्रकाश नारायण के समक्ष दाखिल किया. मुखिया पद के लिए कोनहराखुर्द पंचायत से मोइन अंसारी एवं जीतेंद्र कुमार गुप्ता, चुगलामो से फुलवंती कुमारी, बरकनगांगो से सावित्री देवी, हेमंती देवी, बेलकप्पी अनिता देवी, गायत्री कुमारी, लालमणि देवी, यशोदा देवी, गैैड़ा से शकुंतला देवी, सलैया ज्ञानी प्रसाद, हिरामण प्रसाद एवं कुलदीप प्रसाद, शिलाडीह से रामतीर्थ पांडेय, जैरुना खातून, निजाम अंसारी, बरकट्ठा उत्तरी से गफ्फार खान, बेड़ोकला से कुंती देवी, सुमित्रा देवी, गयपहाड़ी से फुलवा देवी, झुरझुरी से रामकुमारी देवी, चेचकप्पी से शिबू मांझी ने नामांकन परचा भरा. वार्ड सदस्य पद के लिए बरकट्ठा उत्तरी वार्ड नौ से मीना खातून, दक्षिणी वार्ड 11 से अशोक मोदी एवं वार्ड 12 से चंचला देवी, बेलकप्पी के वार्ड 11 से संजय भुइयां, वार्ड 13 से संजय पांडेय, चेचकप्पी के वार्ड 10 से रति मांझी, 11 से एतवारी साव, वार्ड 13 से चिंता कुमारी, शिलाडीह के वार्ड एक से शमीना खातून, तीन से प्रदीप पांडेय, छह से कमरुद्दीन अंसारी, नौ से मालती देवी, 12 से हसीना खातून, चुगलामो के वार्ड एक से सैबुना खातून, आठ से सीताराम मोदी, नौ से नीलू देवी, 10 से मनीता देवी, 11 से फुलमंती देवी एवं 12 से बसंत मोदी समेत कुल 80 वार्ड सदस्यों ने नामांकन भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें