25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश से अधिक अवसरवादी कोई नहीं: रूडी

छातापुर : प्रखंड के जीवछपुर स्थित मैदान में सोमवार को केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एवं बिहार विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता द्वय ने महा गंठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया और उन्हें अवसरवादी करार देते हुए सत्ता ्लोभी बताया. मंत्री श्री […]

छातापुर : प्रखंड के जीवछपुर स्थित मैदान में सोमवार को केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एवं बिहार विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता द्वय ने महा गंठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया और उन्हें अवसरवादी करार देते हुए सत्ता ्लोभी बताया.

मंत्री श्री रूडी ने भोजपूरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ई उहे नीतीश कुमार हअ, बिहार में जेकर राजनीतिक आधार भाजपा के बदौलत बनल, ई उहे नीतीश कुमार हअ जकरा बिहार से लालू यादव के जंगलराज से मुक्ति दिलावे खातिर मुख्यमंत्री बनावल गइल. आज उहे नीतीश कुमार सत्ता व कुरसी के लोभ में लालू यादव के नेता मान कर ओकर पैर में परल बाड़ें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अधिक अवसरवादी व्यक्तित्व वाला कोई और नेता नहीं हो सकता.

नीतीश और लालू के पास बिहार के समुचित विकास का और गरीब व युवाओं के उत्थान का कोई एजेंडा नहीं है. कहा कि वोट के लालच में समाज को टुकड़े-टुकड़े में बांटा जा रहा है जिससे किसी का भला नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार उसी दिन बननी तय हो गयी थी, जब नीतीश ने लालू प्रसाद से हाथ मिलाया था.

तीन चरण के चुनाव में एनडीए भारी बहुमत के साथ जीत रही है और बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि महागंठबंधन के लोग सुबह उठने के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी को चार गालियां देकर दिन की शुरुआत करते हैं. आखिर मोदी ने उन लोगों का क्या बिगाड़ा है. गरीबों, युवा व महिलाओं सहित हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति देख कर सभी विरोधी घबरा गये हैं.

पीएम श्री मोदी देश के खजाने पर गरीबों का अधिकार देखना चाहते हैं. उन्हाेंने भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार बबलू को भारी मतों से विजयी बना कर बिहार के विकास के लिए एनडीए को बहुमत देने की अपील की. मंडल भाजपा अध्यक्ष शिव कुमार भगत एवं महामंत्री राज कुमार झा के संचालन में आयोजित सभा को रमेश कुमार मुखिया, अरुण कुशवाहा, संजीव कुमार भगत, विनीता देवी, ललिता देवी, अशोक पासवान, अशोक मेहता, प्रमोद कुसियैत, रंजीत मिश्र, अरविंद सिंह, दुर्गानंद ठाकुर, मो आलम, शशि यादव, सुशील प्रसाद कर्ण, शालीग्राम पांडेय आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें