मधुबनी : बिहार में विकास की नयी परिभाषा लिखने की तैयारी शुरू हो चुकी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को हर स्तर पर सहयोग देने की पहल शुरू कर दी है. इस पहल में और अधिक तेजी लाने के लिये यह आवश्यक हैं कि केंद्र और राज्य सरकार में आपसी तालमेल हो. एक दूसरे की भावना को समझें. यह तभी संभव है
जब बिहार में भी भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. ये बातें झंझारपुर के भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कहीं. श्री मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य की जनता अपने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये आगे आयें और भाजपा गंठबंधन को आशीर्वाद दें. कहा कि आज भी कुछ सवाल ऐसे हैं,
जिनका जवाब नहीं मिल सका है. कहा कि जिस लालू के जंगलराज से निजात पाने के लिये लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया था आखिर फिर क्यों नीतीश लालू के साथ चले गये. महादलित के विकास की झूठी बातें करने वाले नीतीश को जनता को यह बताना होगा कि आखिर जीतन राम मांझी ने कौन सी गलती की थी कि उन्हें सत्ता से हटा दिया गया. उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इस मौके पर कई लोग भी शामिल थे.
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदेव महतोमधुबनी. विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामदेव महतो ने सोमवार को क्षेत्र में सघन जन संपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में वोट मांगा.
इस दौरान वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली चौक, महासेठी पोखर, तुरहा टोली, बारी टोल, लक्ष्मी सागर सहित अन्य क्षेत्रों में जन संपर्क चलाया. मौके पर विश्वजीत कुमार, रामू सिंह, राजू बाड़ी, संजय राय, शैलेंद्र झा, संजय सहनी, पवन झा, देबू राय सहित कई लोग भी जनसंपर्क अभियान में शामिल थे.
वहीं पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी व पश्चिम पंचायत में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा.