21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ??????????? ??? ???? ?????? ?? ??????? ?? ?????? ????

ओके::निबंध प्रतियोगिता में मोती पहाड़ी के छात्रों ने लहराया परचम फोटो नंबर 2 एसबीजी 3 हैकैप्सन : सोमवार को निबंधन प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागीप्रतिनिधि, बोरियोबीआरसी में सोमवार को आयोजित हमारा झारखंड कैसा हो निबंध प्रतियोगिता में प्रथम में संचालित 72 मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय सहित इंटरस्तरीय कुल 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग […]

ओके::निबंध प्रतियोगिता में मोती पहाड़ी के छात्रों ने लहराया परचम फोटो नंबर 2 एसबीजी 3 हैकैप्सन : सोमवार को निबंधन प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागीप्रतिनिधि, बोरियोबीआरसी में सोमवार को आयोजित हमारा झारखंड कैसा हो निबंध प्रतियोगिता में प्रथम में संचालित 72 मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय सहित इंटरस्तरीय कुल 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में ग्रुप बनाये गये थे. जिसमे छह से आठ छात्र ग्रुप, छह से आठ छात्रा ग्रुप, नौ से 12 छात्रा ग्रुप शामिल हुये. मौजूद प्रतिभागियों ने झारखंड के निर्माण को लेकर अपना ध्यान केेंद्रीत किया. लेखनी के माध्यम से अपने विचारों को पन्नों पर रखा. प्रतियोगिता में छह से आठ छात्र ग्रुप में प्रथम दुर्योधन साह मध्य विद्यालय मोती पहाड़ी, कुंदन कुमार पंडित मध्य विद्यालय मोती पहाड़ी, जितेंद्र कुमार साह मोती पहाड़ी, छह से आठ छात्रा ग्रुप में प्रथम सुलोचना कुमारी व शांति मरांडी कस्तूरबा विद्यालय. वहीं नौ से 12 छात्र ग्रुप में देवनंदन ठाकुर मध्य विद्यालय मोती पहाड़ी, कमल कुमार साह मध्य विद्यालय मोती पहाड़ी, लखीराम हांसदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोती पहाड़ी, वर्ग नौ से 12 छात्रा ग्रुप में निर्मला कुमारी कस्तूरबा विद्यालय बोरियो आरती कुमारी कस्तूरबा विद्यालय बोरियो, फरहना परवीन कन्या मध्य विद्यालय बोरियो का निर्णायक मंडली ने चयन कर घोषित किया. मौके पर बीइइओ प्रफुल कुमार सिंह, बीपीओ मो खालीद हुसैन, शिक्षक विजय आर्या, मैनुल हक अंसारी, विनोद सिंह, कालू यादव, जियाउल इसलाम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें