12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर की मनमानी से लोग नाराज

हेडमास्टर की मनमानी से लोग नाराज जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत कर हटाने की मांग की मामला कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटैया का भभुआ (नगर) स्कूल में फैली कुव्यवस्था व हेडमास्टर को हटाने की मांग को लेकर कुदरा प्रखंड के घटेया गांव के लोगों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रेखा कुमारी […]

हेडमास्टर की मनमानी से लोग नाराज जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत कर हटाने की मांग की मामला कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटैया का भभुआ (नगर) स्कूल में फैली कुव्यवस्था व हेडमास्टर को हटाने की मांग को लेकर कुदरा प्रखंड के घटेया गांव के लोगों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रेखा कुमारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. लोगों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटेया के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह द्वारा स्कूल संचालन में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. इससे स्कूल का शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है. लोगों ने हेडमास्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में शिक्षकों की गुटबाजी से सभी बच्चे परेशान हैं. जहां एक ओर कुछ शिक्षक पढ़ाने की नियत रखते हैं, वहीं कुछ शिक्षक ऑफिस में बैठ कर गपशप में मशगूल रहते हैं. स्कूल में पठन-पाठन भी प्रभावित है. वहीं, स्कूल में बच्चों को दी जानेवाली खेल सामग्री भी नहीं दी जाती. आलम यह है कि वर्ग दो और तीन के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. एमडीएम की हालत भी खस्ताहाल है. हेडमास्टर द्वारा टीसी व नामांकन के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. इनकार या विरोध करने पर लाल स्याही लगाने की बात कही जाती है. वरीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. हेडमास्टर बच्चों के साथ भी अभद्रता के साथ पेश आते हैं. लोगों ने डीइओ से इस संबंध में अपने स्तर से जांच कर हेडमास्टर को हटाने की मांग की. इस संबंध में डीइओ रेखा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें