8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर खरीदारी का बदला ट्रेड

धनतेरस पर खरीदारी का बदला ट्रेड धनतेरस पर पीतल, कांसा का बरतन खरीदना माना जाता है सगुनबरतन दुकानदारों ने नये रेंज के माल जुटायेफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर) धनतेरस के मौके पर बरतन खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है. दीपावली के एक दिन पहले मनाये जानेवाले धनतेरस त्योहार को धन के देवता धनवंतरी से जोड़ कर देखा […]

धनतेरस पर खरीदारी का बदला ट्रेड धनतेरस पर पीतल, कांसा का बरतन खरीदना माना जाता है सगुनबरतन दुकानदारों ने नये रेंज के माल जुटायेफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर) धनतेरस के मौके पर बरतन खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है. दीपावली के एक दिन पहले मनाये जानेवाले धनतेरस त्योहार को धन के देवता धनवंतरी से जोड़ कर देखा जाता है. परंपरा के अनुसार, धनतेरस के मौके पर कांसा, पीतल, तांबा आदि के बरतन खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है. बावजूद बदलते फैशन व कीमत बढ़ने के कारण अब कांसा व पीतल की जगह लोग स्टील व क्रॉकरी की भी खरीदारी की बढ़ावा दे रहे हैं. आधुनिकता के बावजूद आज भी कांसा व पीतल जैसे धातुओं के बनाये हुए बरतन की काफी डिमांड है. पूजा-पाठ हो या शादी विवाह की बात दन मौकों पर पीतल, कांसा बरतन हीं इस्तेमाल किये जाते हैं. धनतेरस को लेकर दुकानदारों द्वारा कई नये आइटम बाजार में उपलब्ध है. ग्राहकों के पसंद के अनुसार, हर प्रकार के बरतन दुकानदारों ने स्टॉक कर रखे है. किचन सेट की डिमांडधनतेरस में छोटा या बड़ा हर कोई बरतन जरूर खरीदता है. इसको लेकर दुकानदारों ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. छोटे पीतल के दीये से लेकर किचन सेट के सभी सामान दुकानों में उपलब्ध है. किचन के लिए बाल्टी सेट, ड्रम सेट आदि के कई रेंज मिल रहे हैं. पीतल, कांसा आदि के बरतन आउट ऑफ फैशन हो गये है. बावजूद आज भी लोगों ने इसको खरीदने को लेकर होड़ है. लोग छठ पर्व या अन्य पूजा-पाठ या अन्य शुभ कार्य में इस्तेमाल करने के लिए कांसा व पीतल का लोटा, थाली, गगरी, परात आदि की खरीदारी करते है. वहीं, तांबा का जग व लोटा इन दिनों लोग काफी इस्तेमाल करना शुरू किये हैं. स्टील बरतनों की मांग बढ़ीसामान्यत: हर घर में स्टील के बरतनों ने ही अपना कब्जा जमा लिया है. किचन में अब दूसरे धातुओं की जगह स्टील के बरतन दिखाई देते हैं. स्टील कई रेंज भी बाजार में मिल रहे हैं. ग्लास, प्लेट, थाली आदि के सेट के साथ ही पूरा किचन सेट भी बाजार में उपलब्ध है. क्रॉकरी का भी बढ़ी मांगमध्यम वर्ग के लोग में अब शीशे व बोन चाइना के बरतनों का इस्तेमाल बढ़ा है. अब लोगों के डाइनिंग टेबल पर स्टील के बरतनों जगह क्रॉकरी ने कब्जा जमा लिया है. लोग लोकल व ब्रांडेड कंपनियों के क्रॉकरी खरीदने में भी रुचि दिखा रहे हैं. ग्राहकों की मांग के अनुरूप धनतेरस में क्रॉकरी के भी कई रेंज बाजारों में भी उपलब्ध है. नन स्टीक बरतन भी हो रहे शामिल बदलते दौड़ में किचन को आधुनिक बरतनों व अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से भरा जा रहा है. नन स्टीक बरतनों का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए आम बात हो गयी है़ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के अंतर्गत फ्रीज, मिक्सी, अवन, जूसर जैसे सामानों की खरीदारी करने के लिए लोग धनतेरस में मन बना रहे हैं. हर तरह के मेल उपलब्ध बरतन की डिमांड धनतेरस में हमेशा से रही है. त्योहार को लेकर स्टॉक बनाये गये है. ग्राहकों की पसंद को ध्यान मे रखकर हर प्रकार का मेल उपलब्ध है. धनतेरस पर बरतन के अलावे अन्य प्रोडक्ट खरीदने की शुरुआत के बाद बरतन बाजार में पहले वाली रौनक नहीं रही. रजनीश कुमार मुकरू, बरतन दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें