नहीं जमा हुआ लेखा रिपोर्ट नवादा (नगर). साक्षर भारत योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जांच तथा प्रखंडवार हुए खर्च के ऑडिट के लिए राज्य स्तरीय टीम मंगलवार को जिला साक्षरता कार्यालय पहुंचेगी. सभी प्रखंड समन्वयकों को सोमवार तक हर हाल में प्रखंड के ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था़ लेकिन, अब तक मेसकौर प्रखंड को छोड़ कर किसी अन्य प्रखंड में पूरा प्रपत्र जमा नहीं किया है. मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम द्वारा होने वाले ऑडिट में यदि पूर्ण बही खाते नहीं मिले तो कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. जिला लेखा समन्वयक संजय कुार ने बताया कि 15 अक्तूबर को बैठक आयोजित कर 19 अक्तूबर तक सभी प्रखंडों से अपना लेखा जोखा रिपोर्ट देने को कहा गया था. लेकिन, अब तक इन प्रखंडों की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. लेखा समन्वयक ने पूर्ण रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया.
नहीं जमा हुआ लेखा रिपोर्ट
नहीं जमा हुआ लेखा रिपोर्ट नवादा (नगर). साक्षर भारत योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जांच तथा प्रखंडवार हुए खर्च के ऑडिट के लिए राज्य स्तरीय टीम मंगलवार को जिला साक्षरता कार्यालय पहुंचेगी. सभी प्रखंड समन्वयकों को सोमवार तक हर हाल में प्रखंड के ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था़ लेकिन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement