21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम तोड़ रहे हैं बिहार के किसान व मजदूर : स्मृति

कदवा (कटिहार) : सोमवार को अधीन अजब लाल साह उच्च विद्यालय सोनैली के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर के पक्ष में भाजपा नेत्री शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. स्मृति ने कहा कि बिहार में आज भी सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की सुविधा आम लोगों को […]

कदवा (कटिहार) : सोमवार को अधीन अजब लाल साह उच्च विद्यालय सोनैली के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर के पक्ष में भाजपा नेत्री शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. स्मृति ने कहा कि बिहार में आज भी सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की सुविधा आम लोगों को नसीब नहीं हो पाया.

यहां के किसान, मजदूर पूंजी के अभाव में दम तोड़ रहा है. सरकारी सुविधाएं नदारद है. आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में बीपीएल धारी महिला को गैस का पहला कनेक्शन मुफ्त में मिलता है. वहां भाजपा सरकार है. मध्यप्रदेश में भी भाजपा के द्वारा किसानों को बैंकों से दिये जाने वाले ऋण में कोई ब्याज नहीं लिया जाता है. जो किसान एक लाख रुपये ऋण लिया,

उन्हें 10 हजार रुपये सरकार अदा करती है. लेकिन अपना बिहार यहां ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. ईरानी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए बदलाव आवश्यक है.

इसके लिए कदवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस अवसर पर मंचासीन मध्यप्रदेश के विधायक केके श्रीवास्तव, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, भाजपा नेता विपिन बिहारी साह, असकंद कुमार सिंह, मनोज मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें