8 जनवरी से 29 फरवरी तक कई लंबी दूरी की रेलगाडि़यां रद्द
झाझा : रेलवे बोर्ड ने आगामी 8 जनवरी से 29 फरवरी 2016 तक होने वाले घने कोहरे एवं कुहासा के वजह से हावड़ा-नयी दिल्ली मैन रेलवे लाइन के बीच की लंबी दूरी की कई गाडि़यों को रद्द कर दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए झाझा स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि कुल 17 जोड़ी रेलगाडि़यों के अलग-अलग समय में रद्द कर दिया गया है.
बताया कि ठंडे दिनों में रेलवे ट्रेक पर घने कुहासा छाया रहता है. जिसकी वजह से या तो ट्रेन के रद्द कर दिया जाता है या फिर देरी से चलने की अक्सर शिकायत रहती है. इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, वह इस प्रकार है-
1. 13131/32 कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस मुगलसराय तक चलेगी. 2. 12023/24 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस अप- सोमवार एवं गुरुवार, डाऊन- सोमवार एवं गुरुवार 3. 12303/04 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस अप – मंगलवार, डाऊन- बुधवार 4. 1233/34 हावड़ा-विभूति एक्सप्रेस अप- मंगलवार एवं शुक्रवार,डाऊन- बुधवार एवं शनिवार. 5. 12369/70 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस अप- बुधवार,डाऊन-गुरूवार.6. 13005/06 हावड़ा-अमृतसार पंजाब मेल अप-सोमवार एवं गुरूवार, डाऊन-बुधवार एवं शनिवार. 7. 13007/08 हावड़ा-नयी दिल्ली तुफान एक्सप्रेस अप-बुधवार एवं रविवार,डाऊन-मंगलवार एवं शुक्रवार. 8. 13019/20 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस अप-मंगलवार एवं शनिवार,डाऊन-सोमवार एवं गुरुवार. 9. 13019/20 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस अप-मंगलवार एवं शुक्रवार,डाऊन-गुरुवार एवं रविवार. 10. 13105/06 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अप-सोमवार एवं गुरूवार,डाऊन- मंगलवार एवं शुक्रवार. 11. 13287/88 साउथ विहार एक्सप्रेस अप-सोमवार एवं शुक्रवार,डाऊन- बुधवार एवं शनिवार. 12. 15027/28 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस अप-सोमवार एवं शुक्रवार,डाऊन-गुरुवार एवं रविवार. 13. 15047/48 हावड़ा-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस अप- मंगलवार, डाऊन- सोमवार. 14. 18181/82 टाटा-छपरा एक्सप्रेस अप-मंगलवार एवं शुक्रवार,डाऊन-सोमवार व शुक्रवार. 15. 18183/84 टाटा-दानापुर अप-बुधवार, डाऊन-गुरुवार. 16. 18621/22 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अप-बुधवार, डाऊन-मंगलवार.