14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ, फरेब, जुमलेबाजी प्रधानमंत्री के प्रमुख हथियार : संजय सिंह

झूठ, फरेब, जुमलेबाजी प्रधानमंत्री के प्रमुख हथियार : संजय सिंहआसाराम बापू के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का जदयू ने जारी किया वीडियो संवाददाता, पटनाजदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसाराम बापू का वीडियो जारी किया है. वीडियो में नरेंद्र मोदी आसाराम बापू की कही बातों को दोहरा रहे हैं और आसाराम बापू नरेंद्र मोदी में […]

झूठ, फरेब, जुमलेबाजी प्रधानमंत्री के प्रमुख हथियार : संजय सिंहआसाराम बापू के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का जदयू ने जारी किया वीडियो संवाददाता, पटनाजदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसाराम बापू का वीडियो जारी किया है. वीडियो में नरेंद्र मोदी आसाराम बापू की कही बातों को दोहरा रहे हैं और आसाराम बापू नरेंद्र मोदी में अपने शिव को देखने की बात भी करते हैं. पार्टी कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेस कर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने इस वीडियो का जारी किया. उन्होंने कहा कि आसाराम बापू किन अपराधों के कारण जेल में बंद है, उनसे प्रधानमंत्री की निकटता कौन नहीं जानता? नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आसाराम बापू जैसे ऋषिवर के सानिध्य उनके आशीर्वाद से हम सबके जीवन को धन्यता प्राप्त होती है. प्रधानमंत्री ने अपनी चुनाव सभा में कहा था कि यात्रा के दौरान उनके एक सहयात्री ने उनसे पूछा था कि वे गंडे ताबीज क्यों नहीं पहनते. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे यंत्र-तंत्र-मंत्र पर नहीं, जनतंत्र पर विश्वास करते हैं. जब ऐसा था तो वे बेजान दारुवाला से कौन सा जनतंत्र दिखवा रहे थे? अपनी राजनीतिक किस्मत ज्योतिषियों और भविष्यवक्ताओं के चक्कर लगाने वाले मोदी जी कितना छुपायेंगे? संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ, फरेब, जुमलेबाजी, तुकबंदी और नाटकबाजी उनके प्रमुख हथियार हैं. वोट हासिल करने के लिए कुछ भी वादे कर लेना, फिर उन्हें पूरा नहीं करना, अपने अलावे देश के बाकी सभी नेता व जनता को बेवकूफ समझना, किसी का भी कभी अपमन कर देना उनकी आदत है. बिहार में तो उन्होंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत ही नीतीश कुमार के डीएनए को गाली देने से की थी. अब जब उनका अभियान बिहार में फेल हो रहा है, उसकी बौखलाहट में विरोधियों पर बिना सोचे समझे बेतुके आरोप लगा रहे हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डाॅ नवीन आर्या मौजूद थे. झूठ बोलने की कला में स्कील्ड हैं रुडी : डाॅ अजय आलोकजदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा रूड़ी जी तो स्कील डेवलपमेंट मंत्री हैं, लेकिन वे जो बात कह रहे हैं सही नहीं है. वे झूठ बोलने की कला में स्कील्ड हैं. राजीव प्रताप रुडी पाकिस्तान के अखबार डॉन के इंटरनेट अंक पर आये नीतीश कुमार के विज्ञापन पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि यह गुगल को दिया गया विज्ञापन था. भाजपा डॉन अखबार क्यों देख रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान उसी अखबार में भाजपा ने विज्ञापन के जरिये डोनेशन मांगा था. क्या पाकिस्तान के पैसों से भाजपा की लोकसभा चुनाव में सरकार बनीं? भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रुडी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री थे. उन्होंने एक होटल का बिल करीब 2.69 लाख रुपये इंडियन एयरलाइंस से भुगतान करवाया था. इससे वाजपेयी जी की सरकार की किरकिरी भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें