11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में है वज्रगृह

थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में है वज्रगृह सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानीसुरक्षा में तैनात हैं अर्धसैनिक बल के जवानमुख्य मार्ग पर बनाया गया ड्राॅप गेटफोटो-13- वज्रगृह के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मीफोटो- 14- बंकर में चौकसी बरतता जवानफोटो-15- वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात जवानसंवाददाता, गोपालगंजजिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान […]

थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में है वज्रगृह सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानीसुरक्षा में तैनात हैं अर्धसैनिक बल के जवानमुख्य मार्ग पर बनाया गया ड्राॅप गेटफोटो-13- वज्रगृह के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मीफोटो- 14- बंकर में चौकसी बरतता जवानफोटो-15- वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात जवानसंवाददाता, गोपालगंजजिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम को वज्रगृह में रखा गया है. जिला मुख्यालय के कैथवलिया स्थित विस्कोमान भवन को वज्रगृह बनाया गया है. यहां बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम को रखा गया है. वज्रगृह की सुरक्षा चौकस कर दी गयी है. सुरक्षा थ्री लेयर में की जा रही है. वज्रगृह की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग पर ही ड्रॅप गेट बनाया गया है. ड्राॅप गेट से होकर गुजरनेवाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है. वज्रगृह परिसर में प्रवेश के लिए पहचानपत्र देखने के बाद ही अनुमति दी जा रही है. व्रजगृह के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. वज्रगृह के मुख्य द्वार सहित चारों तरफ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इतना ही नहीं वज्रगृह की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है. वज्रगृह को थ्री लेयर सुरक्षा रखा गया है. निगरानी के लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार की सुबह में भी जमा हुई इवीएमजिला मुख्यालय स्थित वज्रगृह में सोमवार की सुबह में भी इवीएम रखी गयी. पीठासीन पदाधिकारियों ने इवीएम को जमा किया. सभी विस क्षेत्रों के लिए बनाये गये अलग-अलग वज्रगृह में इवीएम को रखा गया है. प्रशासन पर जताया भरोसाइवीएम जमा होने के बाद गोदाम को सील किये जाने को लेकर सभी विस क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा राजनीतिक दल के प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को सेल फोन पर सूचना देकर बुलाया जाता रहा, लेकिन इवीएम गोदाम की सिलिंग के समय कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा. राजनीतिक दलों के लोगों ने इवीएम गोदाम की सिलिंग के मामले में जिला प्रशासन पर पूर्ण भरोसा जताया है. प्रेक्षक की मौजूदगी में सील हुआ गोदामफोटो-12- वज्रगृह सिलिंग के मौके पर प्रेक्षक व डीएमवज्रगृह में इवीएम जमा किये जाने को लेकर पीठासीन पदाधिकारी रविवार की शाम से पहुंचने लगे थे. सोमवार की सुबह तक इवीएम जमा की गयी. सभी विस क्षेत्रों के लिए आये अलग-अलग प्रेक्षक की मौजूदगी में उनके विस क्षेत्र के वज्रगृह को सील किया गया है. वहीं, वज्रगृह की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के जवान व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.आयोग को भी भेजी गयी रिपोर्टफोटो-11- रिपोर्ट का अवलोकन करते प्रेक्षकइवीएम जमा होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जानेवाली रिपोर्ट को निर्वाचन विभाग एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा तैयार किया गया. वहीं, विभाग को भेजी जानेवाली रिपोर्ट का अंतिम अवलोकन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक के द्वारा किया गया. इसके बाद मतदान एवं वज्रगृह सिलिंग की रिपोर्ट प्रेक्षक के हस्ताक्षर से निर्वाचन विभाग को भेजी गयी. इस मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त जीउत सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, हथुआ के एसडीओ प्रमोद कुमार राम, गोपालगंज के डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, हथुआ के डीसीएलआर नुरूल एन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित बीडीओ किरण कुमारी, मीनू कुमारी सहित कई प्रखंडों के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें