वोटिंग करा कर लौट रहे कर्मी को मारा चाकू बैग-मोबाइल छीने पुलिस गश्ती दल के पहुंचने से बाइक लूट की योजना विफलअज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, छपरा (सारण)जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीवान से मतदान करा कर लौट रहे एक मतदान कर्मी को चाकू मार कर बाइक लूटने का प्रयास किया, जिसे पुलिस गश्ती दल ने नाकाम कर दिया. घटना रविवार की देर रात की है. पुलिस ने घायल को एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल मतदानकर्मी एकमा थाना क्षेत्र के केशरी गांव निवासी रामजीत प्रसाद हैं. वह रविवार को सीवान में विधानसभा चुनाव का मतदान करा कर अपने घर बाइक से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने चपरैठा गांव के पास ओवरटेक कर रोक लिया. वे उन्हें चाकू का भय दिखा कर बाइक लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया और बैग तथा मोबाइल, बाइक की चाबी छीन ली. इसी बीच रसूलपुर थाने की पैट्रोलिंग पार्टी पहुंच गयी. पुलिस को आते देख अपराधी भाग खड़े हुए. सड़क किनारे घायल पड़े रामजीत को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. घायल ने बताया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो उनकी जान भी जा सकती थी. पड़ोसी जिले सीवान में चौथे चरण में मतदान को लेकर सीमावर्ती थाने की पुलिस सक्रिय थी. पुलिस की सक्रियता की वजह से ही मतदानकर्मी की बाइक को लूटने से बचा लिया गया. घायल रामजीत के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार, अपराधियों का पता लगाया जा रहा है और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
वोटिंग करा कर लौट रहे कर्मी को मारा चाकू
वोटिंग करा कर लौट रहे कर्मी को मारा चाकू बैग-मोबाइल छीने पुलिस गश्ती दल के पहुंचने से बाइक लूट की योजना विफलअज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, छपरा (सारण)जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीवान से मतदान करा कर लौट रहे एक मतदान कर्मी को चाकू मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement