गिरिनाथ के भतीजा सहित चार के नामांकन रद्द गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए हुए सोमवार को नामांकनों पत्रों की जांच के बाद जिप सदस्य के चार नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. इनमें रंका उतरी से पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के भतीजा दिलीप कुमार सिंह, सब्बीर अंसारी, रंका दक्षिणी से रेणू देवी एवं भंडरिया से रामवृक्ष सिंह के नाम शामिल हैं. चार लोगों के नामांकन पत्र रद्द होने के बाद प्रथम चरण के छह जिप सदस्य पद के लिए अब कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इनमें सर्वाधिक प्रत्याशी रंका अनारक्षित उतरी क्षेत्र से 15, भंडरिया से आठ, बड़गड़ से आठ, रमकं डा से पांच एवं रंका दक्षिणी से मात्र तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.चिनिया में 19 नामांकन रद्दचिनिया प्रखंड में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 19 नामांकन पत्र अयोग्य पाये गये. जिन नामांकन पत्रों को रद्द किया गया, उनमें मुखिया के छह तथा वार्ड पार्षद के 13 शामिल हैं.इसके बाद चिनिया के कुल सात पंचायत में मुखिया के लिए 52 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. जबकि वार्ड पार्षद के 76 पदों के लिए 201 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ, उनमें खुरी से कांति देवी, हेताड़ से रामकुमार लोहरा, डोल से लक्षमनिया देवी, मनी देवी, बेता से पार्वती देवी, शांति देवी के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
गिरिनाथ के भतीजा सहित चार के नामांकन रद्द
गिरिनाथ के भतीजा सहित चार के नामांकन रद्द गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए हुए सोमवार को नामांकनों पत्रों की जांच के बाद जिप सदस्य के चार नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. इनमें रंका उतरी से पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के भतीजा दिलीप कुमार सिंह, सब्बीर अंसारी, रंका दक्षिणी से रेणू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement