देवघर: पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि सोमवार को है. सोमवार को दोपहर तन बजे तक वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो जायेगी. इस दौरान जिन अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी है, उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा. आपत्ति का निपटारा भी निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द होगा, उनका प्रकाशन शाम तक कर दिया जायेगा.
साथ ही सभी स्वीकृत अभ्यर्थियों के नामों का भी प्रकाशन देर शाम नामांकन केंद्रों में कर दिया जायेगा. तीन व चार नवंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित है. नाम वापसी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक है. नाम वापसी के बाद पांच नवंबर को सभी चारों पदों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे.
पांच तक होगा दूसरे चरण का नामांकन
इधर दूसरे चरण का नामांकन पांच नवंबर तक जारी रहेगा. वार्ड सदस्य व मुखिया अभ्यर्थियों का नामांकन संबंधित प्रखंडों में जारी रहेगा. पंचायत समिति सदस्य अभ्यर्थी का नामांकन संबंधित अनुमंडल कार्यालय व जिला परिषद सदस्य का नामांकन पीटीआइ में जारी रहेगा. इधर पंचायत चुनाव को लेकर मतपेटी का रंग-रोगन कार्य तेजी से चल रहा है.
24 घंटे में मांगा बूथों का ब्योरा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 24 घंटे के अंदर उन बूथों की सूची मांगी गयी है, जहां एक भवन में दो मतदान केंद्र है. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता द्वारा सभी बीडीओ को इसकी सूचना भेज दी गयी है.