पटना: रविवार को चौथे चरण के मतदान में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने बिहार में आखिरी चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है. इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूबे में तीन रैलियां है. वे आज बिहार के पूर्णिया फारबिसगंज और दरभंगा में रैलियों को संबोधित करेंगें. मोदी आज बिहार में अहम रैलियां कर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार खत्म कर देंगे.
नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे. आज महागठबंधन की तरफ से भी रैलियों के रेले को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं लालू और नीतीश आज पूरा दिन आठ-आठ रैलियों के जरीए जनता से रु-ब-रु होंगे. सभी रैलियों को मिअलाकर आज कुल 19 रैलियां बिहार में होनी है.
आपको बता दें कि बिहार में चौथे चरण चुनाव में करीब 58 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. ये पिछले तीनों चरण के मुकाबले में सबसे ज्यादा और रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई है. चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर मतदान रविवार को हुआ. सबसे अधिक 60 फीसदी वोट पश्चिमी चंपारण में और सबसे कम 55 फीसदी मतदान सीवान में रिकार्ड किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में अब तक 186 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है जबकि बची हुई 57 सीटों पर 5 नवंबर को मतदान होना है. बिहार चुनाव के नतीजे 8 नवंबर को आने हैं.