11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में भाभी व भतीजी को बेरहमी से पीटा

किशनगंज : जिले के पहाड़कट्टा हाट में शनिवार को पुस्तैनी जमीन से बेदखल करने के उद्देश्य से भाईयों द्वारा अपने ही सगी भाभी व भतिजियों के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की चीख पुकार को सुन घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत […]

किशनगंज : जिले के पहाड़कट्टा हाट में शनिवार को पुस्तैनी जमीन से बेदखल करने के उद्देश्य से भाईयों द्वारा अपने ही सगी भाभी व भतिजियों के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है.

पीड़िता की चीख पुकार को सुन घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बंधक बनाये गये लोगों को बाहर निकाल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता जरीना खातून ने बताया कि पति अख्तर हुसैन के रोजगार की तलाश में परदेस चले जाने के बाद वह अपने चार बेटियों के साथ जैसे-तैसे गुजर बसर किया करती थी.

परंतु पुश्तैनी जमीन को हड़पने की नीयत से उसके ससुराल वाले उस पर लगातार घर छोड़ भाग जाने के लिए तरह-तरह से यातनाएं दिया करते थे. शनिवार को भी जब ससुर सुलेमान के साथ-साथ देवर शफीक, जफीर, परवेज, तबरेज, टीपू आदि अकारण ही उनके बच्चों से उलझ पड़े और बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी.

विरोध किये जाने पर ससुराल वालों ने उसे भी हाथ-पैर बांध कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था. घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को मिलते ही उन्हें ससुराल वालों की चंगुल से छुड़ा लिया. बहरहाल सदर अस्पताल में भर्ती जरीना खातुन व उनकी बेटियां जीनत, जूही, निराली व सेवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें