बिहटा: रविवार को थाना क्षेत्र के अलग -अलग इलाकों में चोरी -छिपे तस्करी के लिए ले जाये जा रहे सात पशुओं को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया. साथ ही पांच पशु तस्करों को तीन पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बिहटा थाना के कई गांवों से पशु तस्करी की सूचना लगातार विभाग को मिल रही थी.
इस पर बिहटा में तैनात निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने पुलिस टीम को लेकर छापेमारी की. दोघड़ा ,राघोपुर व सिमरी से सात पशु जब्त किये गये. तीन पिकअप वैन पर तीन गाय व तीन भैंस के साथ एक सांढ़ लदा था.
सभी पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसे ले जा रहे पांच पशु तस्करों में हरेराम यादव ( छोटी सनदिया, आरा) , शमसार खान (नौबतपुर), कमलेश नट (राघोपुर) , नरेश मोची व समोनी राय (बाजितपुर, मनेर) शामिल हैं.थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि सभी मामलों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.