10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठपूजा: नाव और पटाखों पर रहेगी रोक

पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने छठ पर्व के लिए राज्य के 12 जिलों के घाटों को संवेदश्नीशील घोषित किया है. इन घाटों पर गोताखाेरों के अलावा एनडीआरएफ आैर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. जिन जिलों के घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है, उनमें पटना, बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, भागलुपर, बेगूसराय, […]

पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने छठ पर्व के लिए राज्य के 12 जिलों के घाटों को संवेदश्नीशील घोषित किया है. इन घाटों पर गोताखाेरों के अलावा एनडीआरएफ आैर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. जिन जिलों के घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है, उनमें पटना, बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, भागलुपर, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण और औरंगाबाद के अलावा सारण जिले के सोनपुर और भागलपुर जिले के नौगछिया शामिल हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छठ पर्व में सुरक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में जिला प्रशासन को घाटाें की बेरिकेडिंग का निर्देश दिया गया है. छठ के दोनों दिन, जहां अस्पतालों को एलर्ट पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिलों को दिये सभी 38 एंबुलेंस को भी एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया.

आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि घाटों की निगरानी की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. उन्होंने बताया कि पानी में जहां मोटर बोट से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान पेट्रोलिंग करेंगे, वहीं घाटों पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में गोताखोर तैनात रहेंगे, ताकि किसी विपरित परिस्थिति से निबटने में तत्परता से काम किया जा सके. इसके लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की 12 टीमें विभिन्न जगहों पर तैनात होंगी.

तीन दिनों तक निजी नावों पर रोक
छठपूजा के दौरान घाटाें पर कोई दिक्कत नहीं हो, इसका भी आपदा प्रबंधन ने विशेष ख्याल रखा है. छठ घाटों पर पर्व के दौरान तीन दिनों तक निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. यह रोक 16, 17 और 18 नवंबर को रहेगी. वहीं छठ पर्व के दौरान घाटों पर पटाखे की बिक्री और पटाखे छोड़ने पर सख्त पाबंदी रहेगी. पटाखे की वजह से छठव्रतियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर जलने की घटना ज्यादा होती है.

पटना में इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था
पटना के सभी बड़े घाटों पर इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की जायेगी. इससे शाम औार सुबह में छठव्रतियों को परेशानी न होगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. घाटों पर इमरजेंसी लाइट लगाने के काम को 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

24 घंटे कार्य करेंगे कंट्रोल रूम
छठ पर्व के दौरान तीन दिनों तक आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम काम करेगा. कंट्रोल रूम से हर दो घंटे पर सभी जिलों से रिपोर्ट ली जायेगी. इसके लिए घाटों पर बननेवाले नियंत्रण कक्ष के लिए संचार प्लान बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें