ओके :: गोशाला तालाब की अबतक नहीं हुई सफाईफोटो दिनकर के फोल्डर में तालाब और दीपक के नाम से है-छठ में तीन वार्ड श्रद्धालु आते हैं अर्घ्य देने-भक्तों के भीड़ के आगे छोटा पड़ जाता है तालाब-1992 से गोशाला छठ पूजा समिति कर रही है छठव्रतियों की सेवा-छठ पर्व में दूध, घी, माचिस आदि पूजा सामग्री देती है भक्तों को मुफ्तसंवाददाता, देवघरझौंसागढ़ी शहीद आश्रम रोड स्थित गोशाला तालाब में हर साल व्रती लोक आस्था का महापर्व छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. इस वर्ष तालाब की स्थिति देखकर छठ व्रती हैरान हैं. तालाब की साफ-सफाई अब तक शुरू नहीं हुई है. पानी की जगह जलकुंभी व गंदगी का अंबार लगा हुआ है. तालाब के चारों ओर आधा किलोमीटर दूरी पर कोई दूसरा तालाब नहीं है़ यहां वार्ड नं 23, वार्ड नं 24 व वार्ड नं 28 से व्रती अर्घ्य देने आती हैं. बड़ी संख्या में भक्त भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते है़ं बैद्यनाथपुर पांडे पोखरा सूख जाने से उधर से भी छठव्रती पहुंचते है़ं इससे पर्व के समय भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है़ तालाब की अब तक सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ है़ तालाब के चारों ओर गंदगी फैली हुई है़ सफाई के प्रति निगम उदासीन बना हुआ है. मेयर, डिप्टी मेयर या सीइओ अब तक घाट का मुआयना नहीं कर पाये हैं. इससे श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है़ यहां नौलक्खा, बैद्यनाथपुर, शहीद आश्रम रोड, कालीराखा, बंधा, करनीबाग आदि जगहों से भक्त भगवान को अर्घ्य देने पहुंचते है़ं भक्तों की परेशानी को देखते हुए 1992 में बनी गोशाला छठ पूजा समिति क्षमता से अधिक छठव्रतियों की सेवा करती है. समिति की ओर से नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया जाता है़ भक्तों को दूध, घी, माचिस दिया जाता है.क्या कहते हैं अध्यक्षसमिति के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तालाब को हर बार निगम की ओर से उपेक्षित किया जा रहा है़ यहां संभ्रांत परिवार के लोग जुटते है़ं तालाब में घाट तक नहीं बना है़ समिति के सदस्य तन, मन, धन से श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं. चंदा भी कम आता है़ सदस्य पॉकेट से पैसा लगा कर सेवा देते है़ं इस बार दो सेवा शिविर लगाया जायेगा़ इसमें श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पूजा सामग्री दी जायेगी़ अर्घ्य देने तालाब में वार्ड नं 23, वार्ड नं 24 व वार्ड नं 28 के श्रद्धालु आते हैं. तीनो पार्षद पहल करे तो तालाब का जीर्णोद्धार हो जायेगा़ मेयर, डिप्टी मेयर व सीइओ से तालाब पर ध्यान देने की अपील की है़
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ????? ?? ???? ???? ??? ????
ओके :: गोशाला तालाब की अबतक नहीं हुई सफाईफोटो दिनकर के फोल्डर में तालाब और दीपक के नाम से है-छठ में तीन वार्ड श्रद्धालु आते हैं अर्घ्य देने-भक्तों के भीड़ के आगे छोटा पड़ जाता है तालाब-1992 से गोशाला छठ पूजा समिति कर रही है छठव्रतियों की सेवा-छठ पर्व में दूध, घी, माचिस आदि पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement