22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतिभा के दम पर प्रखंड का नाम रोशन करते है युवा

खेल प्रतिभा के दम पर प्रखंड का नाम रोशन करते है युवा फोटो 1 बांका 9 : दिनेश हेम्ब्रम, 10- आनंद वेसरा, 11-विजय कुमार वेसरा, 12- राजेश हेम्ब्रम, 13- प्रेम टुडू,14- विनोद कुमार मुर्मू, 15- सुरेश वेसरा का फाइल फोटो अभय कुमार, बेलहरबांका जिला के अतिपिछड़ा एवं नक्सल प्रभावित प्रखंड बेलहर के दर्जनों युवा अपने […]

खेल प्रतिभा के दम पर प्रखंड का नाम रोशन करते है युवा फोटो 1 बांका 9 : दिनेश हेम्ब्रम, 10- आनंद वेसरा, 11-विजय कुमार वेसरा, 12- राजेश हेम्ब्रम, 13- प्रेम टुडू,14- विनोद कुमार मुर्मू, 15- सुरेश वेसरा का फाइल फोटो अभय कुमार, बेलहरबांका जिला के अतिपिछड़ा एवं नक्सल प्रभावित प्रखंड बेलहर के दर्जनों युवा अपने खेल प्रतिभा के दम पर देश के रक्षा एवं अन्य विभाग में नौकरी प्राप्त कर अपने प्रखंड का नाम रोशन कर रहा है. इसमें अधिकतर लौढ़िया, बसमत्ता एवं बेलहर, पंचायत के जंगली एवं पहाड़ी गांव के युवक है. जिसे न तो सही ढंग से शिक्षा नसीब हुआ और नहीं सही ढंग से कोई संसाधन मिला, उसके बावजूद घर की रूखी-सूखी खाकर कपड़े के गंद से पहाड़ों पर फुटबॉल खेल की ऐसी प्रतिभा हासिल कर गांव – गांव मैच खेलने के साथ-साथ प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर यहां तक कई खिलाड़ी राज्य स्तर एवं संतोष ट्रॉफी में भी अपनी प्रतिभा से प्रखंड का नाम देश में करने से पीछे नहीं रहा. प्रखंड में एक भी अच्छे खेल का मैदान नहीं है न ही कोई अच्छे प्रशिक्षक है. ऐसे में खिलाड़ी अपने मेहनत के बल पर राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट में खेला तथा खेल प्रतिभा से सीआरपीएफ, आरपीएफ, आर्मी, डाक विभाग, रेलवे विभाग आदि कई क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर अपनी जिंदगी सेट कर प्रेरणा का श्रोत बना हुआ है. जिसमें खिंगुलिया गांव के राजेश हेम्ब्रम, सीआरपीएफ में, दिनेश हेम्ब्रम आरपीएफ में, चिंगुलिया के फिलीफ वेसरा रेलवे में, आनंद वेसरा पुलिस में, वहीं बसमत्ता के फिलीफ टुडू आरपीएफ में, बसमत्ता के विजय कुमार मुर्मू अभी बिहार राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी है. वहीं केनुआर घुटू के विनोद कुमार मुर्मू अभी बिहार राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी है. वहीं केनुआघुटू के विनोद कुमार मुर्मू डाक घर में, घोड़घड़ा के राजेश कुमार यादव आर्मी में, पिपराडीह के राम जी टुडू टेलीफोन विभाग में, पिपराडीह के विजय किस्कू सीआरपीएफ में, वहीं घुठिया के प्रेम टुडू, सुरेश वेसरा आदि कई खिलाड़ी अभी भी जिला फुटबॉल टीम के सदस्य है. बेलहर प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत बसमत्ता, लौढ़िया, तेलिया कुमरी, रघुनाथपुर, हथियादाड़ा आदि के हर एक गांव के बाहर पहाड़ी पर एक फुटबॉल मैदान है. जहां गांव के बच्चे से लेकर युवा प्रत्येक दिन फुटबॉल का खेल अपनी दिनचर्या के रूप में खेलते है, लेकिन सरकार की उदासीन रवैये से कई गरीब खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से बस गांव तक ही सिमट कर रह जाता है. यदि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन इस ओर थोड़ा भी ध्यान दे तो हर वर्ष कई गरीब प्रतिभावान खिलाड़ी को अपना लक्ष्य प्राप्त हो सकता है. हमेशा से नेताओं एवं पदाधिकारियों के आश्वासन की आस में मेहनत करते खिलाड़ी रह जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें