8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडिंग डंपरों को पुलिस ने पकड़ा

ओवरलोडिंग डंपरों को पुलिस ने पकड़ा 1बीएचयू-1-पकड़े गये डंपर.भदानीनगर. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से आयरन ओर लेकर अन्य क्षेत्रों के जाने वाले ओवरलोडिंग डंपरों को रविवार को भदानीनगर ओपी पुलिस ने पकड़ कर ओपी खड़ा कर दिया. पकड़े गये डंपरों में जेएच02डी-7511 व जेएच02-4961 आदि शामिल हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों ने स्थानीय लोगों […]

ओवरलोडिंग डंपरों को पुलिस ने पकड़ा 1बीएचयू-1-पकड़े गये डंपर.भदानीनगर. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से आयरन ओर लेकर अन्य क्षेत्रों के जाने वाले ओवरलोडिंग डंपरों को रविवार को भदानीनगर ओपी पुलिस ने पकड़ कर ओपी खड़ा कर दिया. पकड़े गये डंपरों में जेएच02डी-7511 व जेएच02-4961 आदि शामिल हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों ने स्थानीय लोगों द्वारा ओरवलोडिंग व डंपरों से होने वाले प्रदूषण के सवाल पर डंपरों को रोक दिया था. प्रदूषण व ओवरलोडिंग की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी थी. आंदोलन के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आयी है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, आंदोलनकारी मनोज राम, संतोष पाठक, दर्शन करमाली, पिंटू साव, बारीक अंसारी, बसंत कुमार, यूसुफ राय, सतीश ठाकुर, प्रदीप साहू आदि ने बताया कि आंदोलन आगे भी जारी रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें