10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में बढ़ रही है डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या

जमालपुर में बढ़ रही है डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या रविवार को 14 मरीज का किया गया इलाजएसडीओ ने लिया पीड़ित का हालनगर पंचायत को फॉगिंग मशीन से छिड़काव का दिया निर्देश फोटो 5 मेंकैप्सन: रेफरल अस्पताल में भरती मरीजप्रतिनिधि, गोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती […]

जमालपुर में बढ़ रही है डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या रविवार को 14 मरीज का किया गया इलाजएसडीओ ने लिया पीड़ित का हालनगर पंचायत को फॉगिंग मशीन से छिड़काव का दिया निर्देश फोटो 5 मेंकैप्सन: रेफरल अस्पताल में भरती मरीजप्रतिनिधि, गोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को रेफरल अस्पताल में भरती 14 डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. पीड़ितों की संख्या बढ़ते देख एसडीओ संतोष कुमार रेफरल अस्पताल पहुंच कर पीड़िताें के इलाज की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन से डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया. रविवार को डेंगू से पीड़ित सुमित कुमार, रुपम कुमारी, सत्य नारायण केशरी, सुषमा देवी, जोनी गुप्ता, जगदंबी मंडल, अंकित कुमार, रमण भारती, मीरा देवी, सनोज कुमार, अभिषेक कुमार, जगेश नाथ मंडल, राजेश कुमार रोशन, प्रमोद कुमार साह का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा था. चिकित्सक द्वारा सभी पीड़ित को स्लाइन चढ़ाया गया. एसडीओ ने चिकित्सक को अस्पताल में ही पीड़ित मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डेंगू से पीड़ित 13 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था. इस प्रकार जमालपुर में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन रेफरल अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. नहीं कराया जाता है फॉगिंगनगर पंचायत द्वारा जमालपुर बाजार में फॉगिंग नहीं कराया जाता है. एसडीओ ने डेंगू से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या देख नगर पंचायत प्रशासन को लगातार फॉगिंग कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि फॉगिंग करने से डेंगू मच्छरों की संख्या में कमी आती है. उन्होंने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग तथा डीडीटी का छिड़काव करने व कचरा हटाकर साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया. कहते हैं चिकित्सकडॉ मुरारी पोद्दार ने बताया कि गिलोय और पपीते के पत्ते के रस पीने से डेंगू से छुटकारा पाया जा सकता है. सामान्य बुखार में भी प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं. डेंगू अगर हो भी जाए तो मरीजों को घबराना नहीं चाहिए घर पर भी इसका इलाज किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि घटते प्लेटलेट्स को बरकरार रखने के लिए कुछ सावधानियां के साथ-साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी जरूरत है. खासकर डेंगू के मरीज को गिलोय का रस, पपीते के पत्तों का रस, गेहूं के पेड़ का रस एवं अनार या सेब का रस चार से छह चम्मच प्रतिदिन तीन से चार बार लेना चाहिए. इससे प्लेटलेट काउंट बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि जागरूकता आवश्यक है. डेंगू से बचाव के लिये गंदा पानी जमा नहीं होने दे. डेंगू होने पर लोगों को डरना नहीं चाहिए. बल्कि सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. और तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें