10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खखरी हो गया धान, तो कह रहे पानी देंगे

खखरी हो गया धान, तो कह रहे पानी देंगेका वर्षा जब कृषि सुखाने-कतरनी धान की फसल सिंचाई के अभाव में बरबादप्रभात खबर टोली, भागलपुरभागलपुर कतरनी चावल और कतरनी चूड़ा के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. देश के कई शहरों में इसका व्यापार होता है. जगदीशपुर इलाके के कई किसानों की जीविका इसकी खेती […]

खखरी हो गया धान, तो कह रहे पानी देंगेका वर्षा जब कृषि सुखाने-कतरनी धान की फसल सिंचाई के अभाव में बरबादप्रभात खबर टोली, भागलपुरभागलपुर कतरनी चावल और कतरनी चूड़ा के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. देश के कई शहरों में इसका व्यापार होता है. जगदीशपुर इलाके के कई किसानों की जीविका इसकी खेती पर निर्भर है. बावजूद इसके सिंचाई के अभाव में कतरनी धान की फसल बरबाद हो गयी और कृषि विभाग सिंचाई विभाग के ऊपर ठीकरा फोड़ रहा है और कह रहा है कि सिंचाई की जिम्मेवारी सिंचाई विभाग की है न कि कृषि विभाग की. सिंचाई विभाग कह रहा है कि खेतों में सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. दूसरी ओर किसानों का कहना है कि अब सिंचाई करने से कोई फायदा नहीं होनेवाला. फसल को बचा पाना अब संभव नहीं है. जो चले गये, उन पौधों को बचाया नहीं जा सकता. सिंचाई विभाग ही करेगा सिंचाई : कृषि विभागओवर ऑल बारिश अधिक हुई है. केवल अक्तूबर में कम बारिश हुई है. उसी के लिए डीजल अनुदान दिया जा रहा है. नाथनगर के जिस क्षेत्र में धान खखरी हो गया, वहां पर कृषि विशेषज्ञों को भेज कर जानकारी ली जायेगी कि क्या कारण है. वहीं जगदीशपुर का कनेरी कतरनी बहुल क्षेत्र है, वह भी बाद में होता है. जहां तक चांदन नदी से सिंचाई की बात है, वह सिंचाई विभाग की जिम्मेवारी है.अरविंद कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी ………………………………………………………..सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही : सिंचाई विभागआज की तारीख में पूरे बिहार के डैम में सामान्य लेवल से कम पानी है. सितंबर तक डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी था, जिससे खेतों तक आसानी से पानी पहुंचा. लेकिन अक्तूबर में डैम में पानी का लेवल औसत से नीचे जाने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके बावजूद पानी इन खेतों तक पहुंचे, इसके लिए दूसरे विकल्प पर काम कर रहे हैं. आशा है कि कतरनी की फसल तक हम पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा देंगे. धरणीधर प्रसाद, चीफ इंजीनियर, सिंचाई विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें