12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी विस क्षेत्र में सुबह से रहा उत्साह का माहौल

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र में मतदान को लेकर सभी उम्र के लोगों के बीच उत्साह का माहौल रहा. निर्धारित समय से पहले लोग मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. खास बात यह देखी गयी कि मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थन में वोट गिराने को लेकर कहीं भी हिंसक घटना नहीं […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र में मतदान को लेकर सभी उम्र के लोगों के बीच उत्साह का माहौल रहा. निर्धारित समय से पहले लोग मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. खास बात यह देखी गयी कि मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थन में वोट गिराने को लेकर कहीं भी हिंसक घटना नहीं हुई. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

हालांकि सुरक्षा को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. जो सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद थे. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाद एस भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. — प्रथम मतदान को लेकर रही जागरूकताविभिन्न मतदान केंद्रों पर प्रथम दफा मतदान करने वाले युवाओं में भी गजब का उत्साह देखा गया.

मतदान को लेकर युवाओं की टोली झुंड बना कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. उनके चेहरे पर मतदान में भाग लेने की खुशी झलक रही थी. जिला मुख्यालय से सटे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीमरा स्थित मतदान केंद्र पर भी यही नजारा देखने को मिला. प्रथम दफा मतदान करने पहुंचे संजीत राय, इंदल राय, मो अफरोज अली, बबलेश राय, शत्रुघ्न कुमार व अनिल कुमार ने बताया कि मतदान में भाग लेने का उन्हें पहली दफा मौका मिला है. वे लोग जात-पता व दलीय भावना से ऊपर उठ कर मतदान कर रहे है.–

अवकाश लेकर मतदान को पहुंचेइसी मतदान केंद्र पर मतदान को पहुंचे अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वे औरंगाबाद जिला में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. मतदान में भाग लेने के लिए वे अपने पैतृक आवास सीमरा गांव पहुंचे है. वे मतदान से वंचित नहीं होना चाहते थे. इसी कारण वे अवकाश के लिए विभाग में पूर्व से आवेदन दे चुके थे. उन्होंने आर्थिक, क्षेत्रीय व सामाजिक विकास के आधार पर मतदान किया है. यही बात हाजीपुर में पदस्थापित आरक्षी नागेंद्र पासवान ने बताया. कहा कि वे भी मतदान में भाग लेने के लिए अपने घर आये है. मतदान करने के बाद पुन: वापस हो जायेंगे. –

– शारीरिक दुर्बलता के बावजूद मतदान को पहुंचेशहर से लेकर गांव तक किसी भी उम्र के लोग मतदान से वंचित नहीं होना चाह रहे थे. विभिन्न मतदान केंद्रों पर तकरीबन यही नजारा देखने को मिला. जहां शारीरिक दुर्बलता के बावजूद बुजुर्ग व नि:शक्त लोग भी मतदान करने को लेकर लंबी दूरी का फासला तय कर मतदान केंद्र पर पहुंचे रहे थे. इस क्रम में सीमरा टोला निवासी 85 वर्षीय गंगीया देवी गंगीया देवी मतदान को लेकर सीमरा विद्यालय पहुंची थी.

— नगर विधायक मतदान को पहुंचे मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशी भी अपने मतदान को लेकर जागरूक रहे. इस क्रम में सीतामढ़ी विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू एमआरडी स्कूल, राजद प्रत्याशी सुनील कुमार मुहचट्टी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 184 व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर अपनी पत्नी रीता ठाकुर के साथ जिला मुख्यालय स्थित पथ निर्माण विभाग कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर मतदान को पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें