मुख्यमंत्री की आज तीन चुनावी सभाएं
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 नवंबर को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, उनका रात्रि विश्राम भी दरभंगा में ही होगा. अगले दिन 3 नवंबर को उन्हें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पांच चुनावी सभा को संबोधित करना है. 2 नवंबर को उनकी पहली चुनावी सभा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के मछैता में 3.00 बजे, दूसरी सभा बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा बुनियादी स्कूल में 4.00 बजे एवं तीसरी सभा बहादुरपुर के तारालाही में शाम 5.30 बजे होगी. 3 नवंबर को मुख्यमंत्री की सभा 10.30 बजे जाले, 11.30 बजे सिमरी, 12.30 बजे अनारकोठी, 1.30 बजे गौड़ाबौराम एवं 2.30 बजे कुशेश्वरस्थान में होगी.