दरभंगा : बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजीत कुमार ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार के बच्चे के हाथों में दारु की बोतल नहीं बल्कि कलम और किताब चाहिए. यहां के नौजवानों को रोजगार चाहिए. महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान चाहिए.
इसके लिए बिहार में बदलाव आवश्यक है. समय आ गया है परिवर्तन करें और पप्पू यादव के नेतृत्व में सरकार बनायें. उन्होंनें पिर्उी,देकुली, बहादुरपुर, विशनपुर, रुपौली, तारालाही आदि क्षेत्र में जनंसपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.