22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी सरगर्मी हुई तेज

चुनावी सरगर्मी हुई तेज कुरसेला : मतदान के तिथि करीब आने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों का प्रचार और जन संपर्क अभियान परवान पर है. इससे इतर मतदाता खामोश होकर निर्णय को अंदर सहेजे हुए हैं. चुनाव में मुकाबले दिलचस्प होने के कयास लगाये जा रहे हैं. बाजार के चाय-पान दुकानों से […]

चुनावी सरगर्मी हुई तेज

कुरसेला : मतदान के तिथि करीब आने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों का प्रचार और जन संपर्क अभियान परवान पर है. इससे इतर मतदाता खामोश होकर निर्णय को अंदर सहेजे हुए हैं. चुनाव में मुकाबले दिलचस्प होने के कयास लगाये जा रहे हैं. बाजार के चाय-पान दुकानों से लेकर गांवों के जमने वाले चौकड़ी में चुनावी चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है.

समर्थक प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं. परिस्थितियां चुनावी रंग से सराबोर नजर आने लगी है. प्रचार के जोर ने लोगों को रोमांचित कर रखा है. चुनावी प्रभाव के साथ जनमानस की कई तरह की परेशानियां भी बढ़ गयी है. सड़कों पर वाहनों के कमी से आवागमन करने की मुश्किले बन आयी हैं. आवागमन के लिए ट्रेन का सफर साधन बन गया है.

दुर-दराज क्षेत्र के लिए रेल स्टेशन तक पहुंचने के लिए छोटे वाहनों की कमी पड़ गयी है. जिससे लोगों के लिए रेल स्टेशन तक आवागमन करना समस्या बन गया है. मतदान तिथि का प्रभाव हाट बाजार पर दिखने लगा है. बाजारों के कारोबार में सन्नाटा नजर आने लगा है. ग्राहकों का चहल-पहल घट गयी है.

दुकानदारों का कहना है कि सड़कों पर माल वाहक वाहनों के कमी से बाहर से सामानों की आपूर्ति करना कठिन हो गया है. उधर चुनाव के दिन करीब आने से प्रशासन की मतदान तैयारी की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी और पुलिस की व्यस्तता बढ़ गयी है. पुलिस जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पर गहन चौकसी बरत रही है. दियारा व संवेदनशील गांवों पर भी पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें