पीएम के आगमन को लेकर केंद्रीय टीम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा
अररिया : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित चुनावी रैली को लेकर एसपीजी अधिकारियों की टीम ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को जायजा लिया. टीम ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रैली की वजह से सामान्य मरीजों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था व किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को अतिरिक्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि अधिकारियों ने रैली को लेकर स्वास्थ्य व सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पड़ताल की. उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को यहां की तैयारियों से अवगत करा दिया गया है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में दो अलग अलग रास्ते बनाये गये हैं. अस्पताल में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड को भी सुबह से तैनात रहने का निर्देश दिया गया. फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भी रैली को लेकर खास तैयारी की गयी है. सभा स्थली पर आपातकालीन वार्ड बना कर स्पेशल मेडिकल की टीम को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. निरीक्षण के क्रम में डीएस जयनारायण प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.