ट्रैफिक में तैनात महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी
सीतामढ़ी : नगर के किरण चौक पर रविवार को बाइक सवार ने महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी की. इन महिला पुलिसकर्मियों को चुनाव के दौरान ट्रैफिक की कमान सौंपी गयी थी. जानकारी के अनुसार, उक्त चौक पर कुछ बाइक सवार लफंगे मंडरा रहे थे. इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी शक होने पर रोक कर जांच करना चाहा,
तभी लफंगों ने बदसलूकी शुरू कर दी. सूचना पर सार्जेंट राजू कुमार सिंह एवं विशाल आनंद क्यूआरटी जवानों के साथ पहुंचे. इसी बीच उक्त बाइक सवार लफंगे मौके से फरार हो गया. महिला पुलिसकर्मी ने लफंगों के बाइक नंबर को नोट कर लिया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.