शंतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान शिवहर. जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. डीएम राजकुमार ने बताया 57 प्रतिशत मत डाले गये हैं. डूमरी कटसरी बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड में 51.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. शिवहर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि प्रखंड में 54.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिपराही बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. पुरनहिया प्रखंड में 54.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि बेलसंड विधासभा क्षेत्र के तरियानी प्रखंड में बीडीओ संजय कुमार सिंह के अनुसार यहां 51.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्र संख्या 250 पर पीठासीन पदाधिकारी शंभू कुमार ने प्रथम मतदाता संजय सिंह छोटू को टोपी देकर सम्मानित किया है. यहां निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ. सीआरपी के सहायक कमांडेंट मतदान के दौरान सक्रिय नजर आये. वही सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश विरेंद्र प्रसाद भी मतदान केंद्र पर सक्रियता से केंद्र पर मतदान का संचालन कराया. बूथ 240 पर मो मुन्ना को 241 पर मिनी कुमार 141 क पर अजीबूल हक को प्रथम मतदाता का सम्मान मिला है. मतदान के दौरान पुरनहिया बूथ संख्या 50 पर पुलिस व ग्रामीण के बीच झड़प हुई. जिससे डेढ़ घंटा मतदान बाधित रहा. ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस पार्टी विशेष के अभ्यार्थी को मदद कर रहा था. जिसका विरोध करने पर लाठी चार्ज किया है. उधर सूत्रों की माने तो किसी मतदान केंद्र के पास पटाखा छोड़ दिया जिसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी. सुरक्षा करणों से मतदान के दौरान 9 को गिरफतार किया गया. वही 11 स्थानों पर ईभीएम बदला गया.एक सौ पांच वर्ष की महिला ने किया मतदानजिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित र्माकंडेय संस्कृत विद्यालय बाजितपुर बूथ संख्या 233 पर कौशल्या देवी नामक एक सै पांच वर्ष की महिला ने मतदान किया. उनके परिजन गोद में उठाकर उन्हे मतदान केंद्र तक पहुंचाया. शिवहर के विकलांग कृष्ण देव साह बेशाखी के सहारे मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान किया.बूथ 241 पर 89 वर्षीय कृष्णदेव प्रसाद ने लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. वही तरियानी के एक विकलांग ने ट्राइसाइकिल से जाकर बूथ पर मतदान किया. इधर सुपर मजिस्ट्रेट एडीएम मनन राम तरियानी व डीडीसी इंदू सिंह शिवहर बूथ 157 व अन्य प्रखंड में गतिशील रहीं. डीएम बैरिया बूथ संख्या 50 पर कैंप किये रहे. पल पल की जानकारी लेते रहे. एसडीओ लालबाबू सिंह नियंत्रण कक्ष से लेकर बूथ की जानकारी लेते रहे.
BREAKING NEWS
शंतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
शंतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान शिवहर. जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. डीएम राजकुमार ने बताया 57 प्रतिशत मत डाले गये हैं. डूमरी कटसरी बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड में 51.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. शिवहर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि प्रखंड में 54.06 प्रतिशत मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement