बहादुरपुर : महागंठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा वाले बदहवाश हैं, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार अकलियतों, दलितों व पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. बिहार की जनता भाजपा की सरकार को भलीभांति समझ गयी है.
उक्त बातें रविवार को महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी भाला यादव ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. इस दौरान वे बहादुरपुर विधनसभा क्षेत्र के तारालाही, संतपुर, पंचोभ, नयानगर, रामपुरडीह, विशनपुर, नियाम, छतौना, गोड़झरी, अम्माडीह आदि गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान सोनपुर के प्रत्याशी डॉ रामनुज प्रसाद, शशिकांत साह, अरशद करीम, यासमीन खातून, अहमद हुसैन, अजय चौधरी, अशोक पासवान, नीलमणि पासवान, महेश्वर यादव, ललित यादव, भुट्टू यादव, इंद्रमोहन सिंह आदि दर्जनों मौजूद थे.