10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-??????? ?????? : 275 ??? 218 ??? ????????? ? ????????????

-नावाडीह प्रखंड : 275 में 218 बुथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील उग्रवाद क्षेत्र ऊपरघाट में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की चुनौती24 पंचायत में 24 मुखिया, 28 पंचायत समिति व 275 वार्ड सदस्य का होगा चुनाव पांच नवंबर से शुरू होगा नामांकन, पांच दिसंबर को मतदान गांव की सरकारराकेश वर्मा, बेरमोबोकारो जिले का उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नावाडीह […]

-नावाडीह प्रखंड : 275 में 218 बुथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील उग्रवाद क्षेत्र ऊपरघाट में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की चुनौती24 पंचायत में 24 मुखिया, 28 पंचायत समिति व 275 वार्ड सदस्य का होगा चुनाव पांच नवंबर से शुरू होगा नामांकन, पांच दिसंबर को मतदान गांव की सरकारराकेश वर्मा, बेरमोबोकारो जिले का उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नावाडीह प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा. पिछले पंचायत चुनाव में भी नावाडीह के ऊपरघाट में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर व पोस्टरबाजी की थी, लेकिन ग्रामीणों ने इस फरमान को धत्ता बताते हुए रिकॉर्ड मतदान किया था. इस बार भी ग्रामीणों में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह है. जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य पद के लिए संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वोटरों का मान-मनौवल का दौर जारी है. गांव में जगह-जगह बैठक कर प्रत्याशी की घोषणा कर उन्हें चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया जा रहा है. प्रमुख राजनीतिक दल झामुमो, भाजपा, भाकपा, आजसू, झाविमो, कांग्रेस सहित अन्य दलों से जुड़े लोग भी विभिन्न पदों पर बतौर प्रत्याशी के रूप में खड़े होेने का घोषणा कर चुके हैं. इस क्षेत्र के दिग्गज नेता विधायक जगरनाथ महतो, सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री लालचंद महतो, भाकपा के लखनलाल महतो, आजसू के दामोदर महतो की नजर चुनाव पर रहेगी.————————नीचे घाट में 16 व ऊपरघाट में है नौ पंचायतपूरा नावाडीह प्रखंड दो भागों में बंटा हुआ है. एक नीचे घाट व दूसरा ऊपरघाट. नीचे घाट में पहले 16 पंचायत थे, जिसमें एक बरई पंचायत को इस बार ऊपरघाट में शामिल कर दिया गया है. नीचे घाट के कुल 15 पंचायतों में नावाडीह, भलमारा, चपरी, गुंजरडीह, परसबनी, दहियारी, सुरही, खरपीटो, पोटसो, आहारडीह, सहरिया, भैंडरा, बिरनी, चिरुडीह एवं बाराडीह आदि शामिल है. वहीं उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के नौ पंचायतों में मुंगो-रांगामाटी, पैक, पोखरिया, गोनियाटो, कंजकिरो, नारायणपुर, पलामू, काछो एवं बरई आदि शामिल है. कुल 24 पंचायतों में 50 फीसदी मुखिया का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. पूरे प्रखंड में इस बार चार नये पंचायत समिति पद को बढ़या गया है. इसमें नारायणपुर, पैक, कंजकिरो व काछो में पंचायत समिति के दो-दो पद के लिए चुनाव होगा. इस प्रकार पूरे प्रखंड में इस बार 24 के जगह 28 पंचायत समिति पद तथा कुल 275 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगा. वहीं जिला परिषद के तीन पद के लिए चुनाव होगा. इसमें दो नावाडीह के नीचे घाट में तथा एक ऊपरघाट में होगा. जिला परिषद संख्या 09 एवं 10 (नावाडीह) महिला के लिए तथा जिला परिषद संख्या 08 (ऊपरघाट) पिछड़ा व अन्य के लिए आरक्षित है.——————–80020 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग नावाडीह प्रखंड में इस बार कुल 80 हजार 20 मतदाता गांव की सरकार के लिए पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुरुष मतदाता 45,286 तथा महिला मतदाता 40,734 है. कुल बूथों की संख्या 275 है, जिसमें 107 बूथ संवेदनशील तथा 111 बूथ अति संवेदनशील है. जबकि सामान्य बूथों की संख्या 57 है. यहां तीसरे चरण में चुनाव को लेकर 5-12 नवंबर तक नामांकन होगा तथा पांच दिसंबर को मतदान होगा.——————–जिला परिषद के तीन सीट के लिए कई नामों की चर्चानावाडीह प्रखंड के नीचे घाट में दो जिला परिषद सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर इस बार कई नामों की चर्चा है. जिला परिषद सीट संख्या नौ में प्रमुख मोहन महतो की पत्नी मीरा देवी, मुरली चौधरी की पत्नी अनु देवी, जितेंद्र प्रभंजन की पत्नी फुलमती देवी प्रत्याशी हो सकती हैं जबकि जिला परिषद संख्या 10 में निवर्तमान जिप सदस्य पार्वती देवी, सुनीता कुमारी, मो शाहिद की पत्नी, राज हसन की धर्मपत्नी खड़ा होने की चर्चा है. वहीं ऊपरघाट के जिला परिषद संख्या 08 में भाकपा के वरीय नेता मिथिलेश महतो, भाजपा नेता तारकेश्वर महतो, झामुमो नेता टेकलाल चौधरी, आजसू नेता टिकैत कुमार महतो के अलावा खिरोधर महतो, नारायण महतो, योधी महतो, बसारत अंसारी आदि ने चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें