ओके :: अधिवक्ता ने एसपी व डीसी से की न्याय की गुहारसंवाददाता, साहिबगंजशहर के महाजन टोली चौक बाजार निवासी अधिवत्ता सुरेश बाजाज ने डीसी व एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. पत्र में बताया है कि 21 अक्तूबर की शाम चार बजे शंकर साह, पप्पू साह, नथमल साह, तीनों पिता रामेश्वर साह, शंकर साह, पिता झाडू साह, गणेश साह, पिता शंकर साह का छोटा बेटा, 5-7 अन्य लोग तथा तीन महिलाएं ज्योति रंजन और दो अन्य महिलाएं एकमत होकर एवं हरवे हथियार से लैश होकर पुश्तैनी घर के पीछे का ताला तोड़कर घुस गए और मना करने पर उनके दो छोटे भाईयों एवं पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया और घर का सामान व जेवरात लूट लिया. पुश्तैनी घर परदादा स्व. बैजनाथ मारवाड़ी के नाम से सर्वे खतियान 1 में दर्ज है. उनकी और भी अन्य परिसंपत्ति है. इसमें उनके परिवार का आधार हिस्सा है. संपत्ति और धन के लालच में आकर संपत्ति हड़पने की नीयत से पायल तमाखुवाला ने षड्यंत्र कर अभियुक्तों से मिलकर अपने इस घटना को अंजाम दिया. इसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. साहिबगंज नगर थाना कांड संख्या 306/15 दर्ज किया है. घायल मेरे छोटे भाई व पत्नी की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. अभियुक्त मेरे पुश्तैनी मकान पर कब्जा किये हुए हैं. इस कथित अवैध, गैर कानूनी खरीद बिक्री को मान्यता देने तथा हमारे संपत्ति को हड़पने की नियत से अभियुक्त के घर की महिला व हमलोगों पर झूठा काउंटर केस लाद दिया गया है. उन्होंने इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है.
??? :: ???????? ?? ???? ? ???? ?? ?? ????? ?? ?????
ओके :: अधिवक्ता ने एसपी व डीसी से की न्याय की गुहारसंवाददाता, साहिबगंजशहर के महाजन टोली चौक बाजार निवासी अधिवत्ता सुरेश बाजाज ने डीसी व एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. पत्र में बताया है कि 21 अक्तूबर की शाम चार बजे शंकर साह, पप्पू साह, नथमल साह, तीनों पिता रामेश्वर साह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement