फाइनल में फुटकाटांड़ ने लखनपुर को हरायाचित्र परिचय-21. मंचासीन अतिथि व अन्यगांडेय. एवाइएसएस सिमराकुदर के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें बसंत क्लब फुटकाटांड़ ने एसकेएस क्लब लखनपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद आयोजक कमेटी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल व खिलाडि़यों को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिये समय समय पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता प्रो. प्रवीण चौधरी, झामुमो नेत्री बबली मरांडी, हींगामुनि देवी,महालाल सोरेन, भैरो वर्मा, हीरालाल हाजरा, मो. हदीश समेत आयोजक समिति के देवीश्वर टुडू, कालीचरण हेम्ब्रम, महालाल हेम्ब्रम, बालेश्वर हांसदा समेत कई मौजूद थे.
????? ??? ?????????? ?? ?????? ?? ?????
फाइनल में फुटकाटांड़ ने लखनपुर को हरायाचित्र परिचय-21. मंचासीन अतिथि व अन्यगांडेय. एवाइएसएस सिमराकुदर के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें बसंत क्लब फुटकाटांड़ ने एसकेएस क्लब लखनपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद आयोजक कमेटी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement